हरियाणा के गोहाना में चौधरी देवीलाल सहकारी चीनी मिल का उद्घाटन: सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने किया औपचारिक उद्घाटन
- By Gaurav --
- Friday, 05 Dec, 2025
Chaudhary Devi Lal Cooperative Sugar Mill inaugurated in Gohana, Haryana:
Chaudhary Devi Lal Cooperative Sugar Mill inaugurated in Gohana, Haryana: चौधरी देवीलाल सहकारी चीनी मिल, गोहाना के 25वें पेराई सत्र 2025-26 का शुभारंभ गुरुवार को प्रदेश के सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने किया। इस दौरान सहकारिता मंत्री डॉ. शर्मा ने गोहाना क्षेत्र के किसानों को बधाई देते हुए कहा कि यह चीनी मिल केवल एक औद्योगिक इकाई नहीं बल्कि क्षेत्र की धड़कन, किसानों की आशा और हजारों परिवारों की आजीविका का आधार है। उन्होंने बताया कि गोहाना क्षेत्र ने इस मिल की स्थापना के लिए जिस संघर्ष का सामना किया, आज उस प्रयास का परिणाम क्षेत्र की प्रगति के रूप में सामने है। इस दौरान उनके साथ उनकी धर्मपत्नी रीटा शर्मा भी मौजूद रही।
सहकारिता मंत्री ने कहा कि किसान की मेहनत, पसीना और विश्वास ही इस मिल की वास्तविक पूंजी है। तपती धूप, रात का अंधेरा, आंधी-तूफान या किसी भी मौसम की कठिनाई में किसान कभी पीछे नहीं हटता। उनकी हर समस्या को अपनी समस्या बताते हुए मंत्री ने कहा कि हरियाणा सरकार किसानों के हित में प्रतिबद्ध है और भुगतान, मिल संचालन तथा नई तकनीक के उपयोग सहित हर क्षेत्र में किसानों को प्राथमिकता दी जा रही है।
उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने गन्ना किसानों के लिए अगेती किस्म का भाव 415 रुपये प्रति क्विंटल और पछेती किस्म का भाव 408 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया है। बीते पेराई सीजन में प्रदेश के किसानों को 1211 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया, जिनमें गोहाना शुगर मिल के किसानों को 80 करोड़ रुपये और सोनीपत शुगर मिल के किसानों को 103 करोड़ रुपये का भुगतान शामिल है। सहकारी चीनी मिलों में लागू ऑनलाइन टोकन सिस्टम के कारण किसानों की मिल पहुंच व्यवस्था में 10 से 12 घंटे की कमी आई है। गन्ना कटाई में लेबर एवं छिलाई संबंधी समस्याओं के समाधान हेतु कृषि विभाग के सहयोग से सब्सिडी पर हार्वेस्टिंग मशीनें उपलब्ध कराने की प्रक्रिया भी आगे बढ़ाई जा रही है।
मंत्री ने मिल प्रबंधन से कहा कि प्रत्येक किसान, कर्मचारी और मजदूर इस मिल की रीढ़ हैं, इसलिए इनके सम्मान और सुविधा का विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने कहा कि निरंतर आधुनिकीकरण और प्रबंधन की श्रेष्ठ कार्यशैली से ही मिल की कार्यप्रणाली और मजबूत होगी। उन्होंने यह भी कहा कि यह पेराई सत्र केवल उत्पादन का नहीं बल्कि खुशहाली, विश्वास और नए अवसरों का सत्र बनना चाहिए।
डॉ. शर्मा ने याद दिलाया कि पिछले वर्ष उन्होंने पुराने गन्ना किसानों को दोबारा मिल से जोड़ने का आह्वान किया। उन्होंने जनप्रतिनिधियों, मिल निदेशकों और अधिकारियों से इस दिशा में और अधिक प्रयास करने की अपील की।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा निर्धारित विकसित भारत 2047 के संकल्प को पूरा करने में सहकारिता क्षेत्र का योगदान महत्वपूर्ण रहेगा। मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में हरियाणा का सहकारिता विभाग एवं शुगर फेडरेशन किसानों की समृद्धि और हित के लिए गंभीरता से कार्य कर रहा है।अंत में सहकारिता मंत्री ने आश्वासन दिया कि हरियाणा सरकार किसानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है और पेराई सत्र 2025-26 को सफल बनाने में कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी।
सहकारी चीनी मिल गोहाना के चेयरमैन एवं उपायुक्त सुशील सारवान ने पिराई सत्र की बधाई दी और किसानों को आह्वïान किया कि वे मील में साफ-सुथरा गन्ना लेकर आए ताकि इस साल और अधिक रिकवरी मिल सके। इसके अलावा किसानों को हर प्रकार की सुविधाएं दी जाएगी।
इस मौके पर हरियाणा राज्य सहकारी चीनी मिल प्रसंघ के प्रबंध निदेशक कैप्टन शक्ति सिंह, उपायुक्त सुशील सारवान, एसडीएम अंजलि क्षोत्रिय, शुगर मिल गोहाना की एमडी अंकिता वर्मा, भाजपा जिला अध्यक्ष बिजेंद्र मलिक, वरिष्ठ भाजपा नेता प्रदीप सांगवान, बलजीत मलिक, गोहाना मार्केट कमेटी के चेयरमैन कृष्ण सैनी, महिला जिला अध्यक्ष रीना शर्मा, रणदीप लठवाल, आहुलाना के सरपंच कुलदीप, ओमप्रकाश शर्मा, राकेश, करतार सिंह मलिक, बलवान तथा ओमबीर वत्स सहित सैकड़ों गणमान्य किसान मौजूद रहे।
सीजन 2024-25 में सर्वाधिक गन्ना आपूर्ति करने वाले किसानों को किया सम्मानित
पिराई सत्र के शुभारंभ समारोह में सहकारिता मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने गत सीजन 2024-25 के अंतर्गत गांव बुसाना के किसान संजय (16625 क्विंटल गन्ना) को मिल गेट पर सबसे ज्यादा गन्ना लाने तथा गांव भेंसवाल कलां सेंटर पर सबसे ज्यादा गन्ना लाने वाले किसान दर्शन को (7727 क्विंटल गन्ना) को सम्मानित किया। इसी प्रकार पिछले सीजन में बुग्गी पर सबसे साफ गन्ना लेकर आने वाले गांव आहुलाना के किसान दिनेश तथा ट्राली द्वारा सबसे साफ गन्ना लेकर आने वाले गांव कासंडा के किसान सुमेर व गांव खंदराई के किसान सुरेंद्र को सम्मानित किया।
सबसे पहले बुग्गी व ट्रैक्टर-ट्रॉली लाने वाले किसान भी किये गये सम्मानित:
गन्ना यार्ड में बुग्गी तथा ट्रैक्टर-ट्रॉली में सबसे पहले गन्ना लाने वाले किसानों को भी सहकारिता मंत्री डा अरविंद शर्मा ने सम्मानित किया। वर्ष 2025-2026 के तहत सहकारी चीनी मिल के गन्ना यार्ड में बुग्गी पर सबसे पहले गांव आहुलाना के किसान दल सिंह तथा ट्रैक्टर-ट्रॉली में गांव छिछडाना के किसान कृष्ण गन्ना लेकर आये। इन दोनों किसानों को विशेष रूप से सम्मानित किया गया।