हरियाणा IPS पूरन कुमार का पोस्टमार्टम; सुसाइड के 9वें दिन IAS पत्नी की सहमति, आज ही सेक्टर-25 में अंतिम संस्कार

Haryana IPS Y Puran Kumar Post Mortem on The 9th Day of Suicide
IPS Officer Y Puran Kumar: हरियाणा के ADGP रैंक के सीनियर आईपीएस अधिकारी वाई पूरन कुमार के शव का आज PGI में पोस्टमार्टम हो रहा है। सुसाइड के 9वें दिन IAS पत्नी अमनीत पी कुमार की सहमति मिलने के बाद पोस्टमार्टम की प्रक्रिया की जा रही है। पति के पोस्टमार्टम के दौरान अमनीत पी कुमार भी चंडीगढ़ पीजीआई में ही मौजूद हैं। PGI के बाहर पुलिस की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
4 बजे पूरन कुमार का अंतिम संस्कार
पोस्टमार्टम होने के बाद दोपहर 3 बजे के करीब वाई पूरन कुमार के अंतिम संस्कार की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इससे पहले चंडीगढ़ के सेक्टर-24 स्थित आवास पर पूरन कुमार के शव को अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा। जहां उनके शव को अंतिम श्रद्धांजलि दी जाएगी। इसके बाद पूरन कुमार के शव की अंतिम यात्रा सेक्टर-25 शमशान घाट को शुरू होगी। जहां करीब 4 बजे वाई पूरन कुमार को पंचतत्व में विलीन कर दिया जाएगा।
मजिस्ट्रेट की देखरेख में पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी
आईपीएस अधिकारी वाई पूरन कुमार के पोस्टमार्टम की पूरी प्रक्रिया में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए वीडियोग्राफी भी की जा रही है। वहीं एक मजिस्ट्रेट की देखरेख में, एक बैलिस्टिक विशेषज्ञ की उपस्थिति में, गठित डॉक्टरों की टीम आईपीएस पूरन कुमार का पोस्टमार्टम कर रही है। बता दें कि पिछले लगभग 8 दिनों से IPS पूरन कुमार के पोस्टमार्टम पर पेंच फंसा रहा। न्याय की मांग और सुसाइड नोट में आरोपी अफसरों पर कार्रवाई न होने के चलते परिवार पोस्टमार्टम कराने के लिए सहमत नहीं हो रहा था। जिससे डेड बॉडी का अंतिम संस्कार भी नहीं हो सका।
निष्पक्ष जांच और कार्रवाई के भरोसे पर राजी
अब जब आईपीएस पूरन कुमार की IAS पत्नी अमनीत पी कुमार ने पोस्टमार्टम के लिए मंजूरी दी है तो यह मंजूरी उन्होंने निष्पक्ष जांच और कार्रवाई के भरोसे पर दी है। उन्होंने कहा, "चंडीगढ़ पुलिस द्वारा निष्पक्ष, पारदर्शी और निष्पक्ष जाँच करने के आश्वासन और हरियाणा सरकार द्वारा कानून के अनुसार दोषी अधिकारियों के विरुद्ध उचित कार्रवाई करने की प्रतिबद्धता को देखते हुए, मैंने IPS वाई पूरन कुमार का पोस्टमार्टम कराने की सहमति दी है।''
उन्होंने सबूतों के लिहाज से समय पर पोस्टमार्टम जरूरी होने की बात भी कही। उन्होंने कहा कि ''समय पर पोस्टमार्टम के साक्ष्य महत्व को ध्यान में रखते हुए और न्याय के व्यापक हित में, मैं इसे निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार, एक मजिस्ट्रेट की देखरेख में, एक बैलिस्टिक विशेषज्ञ की उपस्थिति में, गठित डॉक्टरों के बोर्ड द्वारा, और पूरी पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी के साथ किए जाने पर सहमत हूँ।"
वाई पूरन कुमार ने 7 अक्टूबर को सुसाइड किया
आईपीएस अधिकारी वाई पूरन कुमार ने 7 अक्टूबर को चंडीगढ़ स्थित अपने आवास सुसाइड किया था। IPS वाई पूरन कुमार ने अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से खुद को गोली मारी। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई थी। वहीं उन्होंने जब यह कदम उठाया तो उस समय में घर में पत्नी की मौजूदगी नहीं थी. दरअसल, वाई पूरन कुमार की आईएएस पत्नी अमनीत कुमार उस बीच मुख्यमंत्री नायब सैनी के साथ जापान के दौरे पर गई हुईं थीं। सुसाइड के बाद वाई पूरन कुमार के सेक्टर-11 स्थित आवास से 8 पन्नों का फाइनल नोट मिला था। चंडीगढ़ पुलिस और सीएफएसएल की टीम ने कई सबूत एकत्रित किए।
2001 बैच के IPS अफसर थे वाई पूरन कुमार
वाई पूरन कुमार हरियाणा कैडर 2001 बैच के सीनियर IPS अफसर थे। पिछले महीने ही उन्हें ADGP रोहतक रेंज से ट्रांसफर कर IG पीटीसी सुनारिया (रोहतक) नियुक्त किया गया था। वाई पूरन कुमार इससे पहले रोहतक रेंज के IG भी रहे हैं। वह IG HAP मधुबन और IG होम गार्ड्स भी रहे। मसलन वाई पूरन कुमार ने अपने आईपीएस करियर में हरियाणा पुलिस के कई अहम और बड़े पदों पर काम किया। इस दौरान वह (IPS Y Puran Kumar) हरियाणा की अफसरशाही में काफी चर्चा में बने रहे।
रिपोर्ट- रंजीत शम्मी