यूनिवर्सिटी के कांट्रेक्ट शिक्षकों की जॉब सिक्योरिटी की मांग

University contract teachers job security

University contract teachers job security

University contract teachers job security : चंडीगढ़। हरियाणा यूनिवर्सिटी कॉन्ट्रैक्ट टीचर्स एसोसिएशन (हुक्टा) ने गुरुवार को नई दिल्ली स्थित हरियाणा भवन में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से मुलाकात कर मांग रखी कि सरकारी विश्वविद्यालयों में वर्षों से कार्यरत लगभग 1400 अनुबंधित असिस्टेंट प्रोफेसरों की सेवा-सुरक्षा का कानून आगामी शीतकालीन सत्र में पारित किया जाए।

एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष डॉ.विजय मलिक और डॉ.कर्मवती यादव ने संयुक्त बयान में कहा कि सेवा-सुरक्षा कानून का मसला पिछले साल शीतकालीन सत्र से लंबित है। मुख्यमंत्री ने तब जॉब सिक्योरिटी का वायदा किया था, लेकिन अभी तक प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाई। यह मामला शिक्षा विभाग की फाइल संख्या 18/197-2023 यूएनपी (1) से संबंधित है।

उन्होंने बताया कि इस संबंध में उच्च स्तरीय कमेटी की रिपोर्ट शिक्षा विभाग को भेजी जा चुकी है। साथ ही, प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों से कुलसचिवों द्वारा मांगी गई जानकारी भी विभाग को भेज दी गई है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने शिक्षकों को भरोसा दिलाया कि विश्वविद्यालयों से संबंधित सभी जानकारियां शिक्षा विभाग ने प्राप्त कर ली हैं और अब जल्द ही अनुबंधित शिक्षकों को सेवा-सुरक्षा प्रदान कर रोजगार की गारंटी दी जाएगी। इस अवसर पर एमडीयू रोहतक से पुलकित, डॉ रवीश, डॉ विश्वास मलिक, बीपीएस महिला विश्वविद्यालय खानपुर कलां से डॉ विजय मलिक, डॉ़ अमित, संदीप और आइजीयू रेवाड़ी से डॉ कर्मवती सहित कई अनुबंधित शिक्षक उपस्थित रहे।

Haryana teachers News