धर्म परिवर्तन कर मुस्लिम से हिंदू बना युवक, हिंदू लड़की से हिंदू रीति रिवाज के तहत की शादी

Panchkula DCP Srishti Gupta

Religion change

Religion change : पंचकूला। प्रेम संबंध के चलते संदिग्ध हालात में दो दिन पहले रायपुररानी से गायब हुई युवती को पुलिस ने पटियाला से बरामद कर लिया। हालांकि, इससे पहले युवती के परिजनों ने दोपहर को चंडीमंदिर चौकी के बाहर प्रदर्शन किया और पुलिस पर लापरवाही बरतने के आरोप भी लगाए। फिलहाल पुलिस ने युवती को पटियाला से बरामद कर कोर्ट में पेश किया, जहां युवती ने अपने बयान दर्ज करवाए हैं। 

पंचकूला पुलिस की डीसीपी सृष्टि गुप्ता (Panchkula DCP Srishti Gupta) ने बताया कि बरामदगी के बाद पूछताछ में युवती ने बताया कि वह लक्की उर्फ सलमान निवासी पंचकूला को पिछले तीन वर्षों से इंस्टाग्राम के माध्यम से जानती है और दोनों के बीच धीरे-धीरे दोस्ती हो गई। युवती ने बताया कि 10 सितंबर को दोनों ने हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार शादी की थी। आज अदालत में भी दर्ज बयान के दौरान भी युवती ने यह स्वीकार किया कि वह लक्की उर्फ सलमान को लंबे समय से जानती है और परिवार की शादी की असहमति के कारण युवक ने स्वयं धर्म परिवर्तन (Religion change) कर मुस्लिम से हिंदू धर्म अपनाया तथा दोनों ने हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार विवाह किया। पुलिस की जांच से और अदालत में लड़की द्वारा दिए गए बयान में जबरन धर्म परिवर्तन जैसा कोई वाक्या सामने नहीं आया है।

पुलिस ने चलाया सर्च ऑपरेशन, फिर बरामदगी

थाना चंडीमंदिर पुलिस को शिकायतकर्ता ने सूचना दी थी कि उसकी 21 वर्षीय बेटी 10 सितंबर को दवाई लेने रायपुर रानी गई थी, लेकिन इसके बाद घर वापस नहीं लौटी। डीसीपी सृष्टि गुप्ता ने बताया कि शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उसी दिन युवती के मोबाइल की ट्रैकिंग शुरू कर दी और लगातार उसकी तलाश जारी रखी। 14 सितंबर को आस-पास के क्षेत्रों में सर्च ऑपरेशन चलाया गया और 15 सितंबर को पुलिस ने युवती को पटियाला, पंजाब से सकुशल बरामद कर लिया।