श्री दिगंबर जैन मंदिर में 79वां स्वतंत्रता दिवस समारोह अत्यंत उत्साह, श्रद्धा एवं देशभक्ति की भावना के साथ मनाया गया

Independence Day 2025

Independence Day 2025

Independence Day 2025: श्री दिगंबर जैन मंदिर, सेक्टर 27-बी, चंडीगढ़ में 79वां स्वतंत्रता दिवस समारोह अत्यंत उत्साह, श्रद्धा एवं देशभक्ति की भावना के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ ध्वजारोहण एवं राष्ट्रगान से हुआ, जिसके पश्चात विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए।

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथियों के रूप में सेवानिवृत वाईस चेयरमैन इनकम टैक्स अप्पलेट  ट्रिब्यूनल चंडीगढ़ जोन श्री आकाश जैन, डॉ. अशोक गुप्ता (drishti eye hospital ) एवं श्री महावीर जैन (arth prakash newspaper), श्री दीपक जैन एड्वोकेट, अमित जैन एड्वोकेट हिसार वाले उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री धरम बहादुर जैन, अध्यक्ष – श्री दिगंबर जैन सोसाइटी ने की। उनके साथ एड्वोकेट आदर्श जैन,श्री संत कुमार जैन,श्री राजा बहादुर सिंह जैन, शरद जैन, करुण जैन, रमेश जैन, निखिल जैन,विजय जैन,इन्दर मल  जैन, डाक्टर सर्वेश जैन , नीरज जैन ने समारोह में भाग लिया और स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं प्रकट कीं। इस अवसर पर चंडीगढ़ पंचकूला मोहाली से सैंकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया। 

कार्यक्रम में देशभक्ति गीतों, बच्चों की प्रस्तुतियों, और प्रेरणादायक उद्बोधनों के माध्यम से आज़ादी के अमर बलिदानियों को श्रद्धांजलि दी गई। अंत में, सभी को मिष्ठान एवं जल पान वितरित किया गया।
श्री दिगंबर जैन समाज की ओर से सभी देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी गईं एवं देश की अखंडता, एकता व समृद्धि हेतु सामूहिक प्रार्थना की गई।