चंडीगढ़ पुलिस में इंस्पेक्टरो के तबादले; थानों के SHO बदले गए, इंस्पेक्टर राम दयाल थाना-39 के प्रभारी बने, पूरी लिस्ट यहां देखिए

Chandigarh Police Inspectors Transfers Today
Chandigarh Police Transfers: चंडीगढ़ पुलिस में वीरवार (17 जुलाई) को बड़ा फेरबदल हुआ है। इंस्पेक्टरो को इधर से उधर किया गया है। जहां इस कड़ी में शहर के तमाम थानों के SHO भी बदल गए हैं। इसके साथ ही चंडीगढ़ पुलिस की अलग-अलग यूनिटों में भी नई पोस्टिंग हुईं हैं। नीचे जानिए किसे कहां नई नियुक्ति मिली है।
SP हेडक्वार्टर की तरफ से जारी आदेश के अनुसार, इंस्पेक्टर राम दयाल को इंचार्ज डीई सेंट्रलाइज्ड से फिर थाना प्रभारी नियुक्त किया गया है। इंस्पेक्टर राम दयाल थाना-39 के प्रभारी बनाए गए हैं। वहीं महिला इंस्पेक्टर रीना यादव को इंचार्ज पीसीसी एमटीएमसी एंड पीएलडब्ल्यूसी के साथ सीपीडी का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है। इसके अलावा इंस्पेक्टर देविंदर सिंह को थाना 26 प्रभारी से ट्रान्सफर कर सीआईडी यूनिट में नियुक्त किया गया है।
इसी प्रकार इंस्पेक्टर हरमिंदर जीत सिंह प्रभारी थाना सारंगपुर से थाना प्रभारी एएनटीएफ़, इंस्पेक्टर बलदेव कुमार को एएनटीएफ से सुरक्षा विंग, इंस्पेक्टर राम रतन पुलिस लाइन से आरआई लाइन, इंस्पेक्टर चिरंजी लाल को थाना प्रभारी 39 से ईओपीएस, महिला इंस्पेक्टर मिनी को सीआईडी से थाना सारंगपुर प्रभारी, इंस्पेक्टर ज्ञान सिंह को ईओपीएस से थाना 26 प्रभारी और इंस्पेक्टर ओआरपी सतविंदर को थाना क्राइम से थाना प्रभारी क्राइम लगाया गया है।
रिपोर्ट- रंजीत शम्मी