चंडीगढ़ की स्वच्छ सर्वेक्षण सफलता पर आम आदमी पार्टी ने पूर्व मेयर कुलदीप कुमार का सम्मान किया

AAP honours former Mayor Kuldeep Kumar

AAP honours former Mayor Kuldeep Kumar

उपलब्धि का श्रेय टीमवर्क और गठबंधन सहयोग को

चंडीगढ़, 17 जुलाई: AAP honours former Mayor Kuldeep Kumar: आम आदमी पार्टी (AAP) ने बुधवार को पार्टी कार्यालय में पूर्व मेयर कुलदीप कुमार को सम्मानित किया। यह सम्मान चंडीगढ़ को स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में 3–10 लाख आबादी श्रेणी में दूसरा स्थान मिलने के उपलक्ष्य में दिया गया।

यह सम्मान AAP चंडीगढ़ अध्यक्ष विजयपाल सिंह और महामंत्री ओमकार सिंह औलख ने प्रदान किया। दोनों ने मेयर कार्यकाल के दौरान कुलदीप कुमार के नेतृत्व तथा इस उपलब्धि को संभव बनाने वाले सामूहिक प्रयास की सराहना की।

मौके पर बोलते हुए विजयपाल सिंह ने कहा, “यह पहचान चंडीगढ़ और AAP दोनों के लिए गर्व का क्षण है। कुलदीप कुमार के नेतृत्व में, और हमारे समर्पित पार्षदों तथा गठबंधन सहयोगियों के समर्थन से शहर ने स्वच्छता रैंकिंग में शानदार परिणाम दिए हैं।”

उन्होंने आगे कहा कि यह सफलता उन प्रयासों को दर्शाती है जो “AAP पार्षदों और गठबंधन (गठबंधन) सहयोगियों जिनमें कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी भी शामिल हैंद्वारा मिलकर किए गए टीमवर्क और सहयोग से संभव हुई।”

ओमकार सिंह औलख ने कहा, “स्वच्छ सर्वेक्षण में दूसरा स्थान साबित करता है कि जब राजनीतिक नेतृत्व ईमानदारी और सहयोग से काम करता है, तो बड़े बदलाव संभव होते हैं। हम भविष्य में चंडीगढ़ को नंबर वन पर लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”

पूर्व मेयर कुलदीप कुमार ने आभार व्यक्त करते हुए कहा, “यह उपलब्धि हर नागरिक, हर पार्षद और उन सभी की है जिन्होंने टीम बनकर मेहनत की। मैं यह सफलता चंडीगढ़ की जनता को समर्पित करता हूँ।”

कार्यक्रम में कई AAP पार्षद, पदाधिकारी और वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे। सभी ने चंडीगढ़ की स्वच्छता और नगरीय मानकों को और मजबूत करने के संकल्प को दोहराया।