दो पहिया वाहन और गाड़ियों की चेकिंग की

Two Wheelers and Vehicles were Checked
पुलिस ने शहर में नाके लगाए
रंजीत शम्मी चंडीगढ़। Two Wheelers and Vehicles were Checked: यूटी पुलिस के आला अधिकारियों के दिशा निर्देशों के चलते शहर में नाके लगातार जारी है। पुलिस नाके पर दो पहिया और वाहनों की चेकिंग कर रही है।वही सैक्टर 24 पुलिस चौकी ने वीरवार को सैक्टर 24 मार्केट के पास नाका लगाकर आने जाने वाले वाहनों की चेकिंग की।इस नाके की अगुवाई सैक्टर 24 पुलिस चौकी से एएसआई सुरेंद्र सिंह और उनकी टीम कर रही थी। उनका कहना है कि यूटी पुलिस के आला अधिकारियों के दिशा निर्देशों के चलते यह नाके लगाए जा रहे है।