विश्व परमार्थ फाउण्डेशन द्वारा देव प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव एवं श्रीराम रसामृत वर्षा का "पञ्च दिवसीय भव्य कार्यक्रम संपन्न

Five-day grand program of Dev Pran Pratishtha Mahotsav

Five-day grand program of Dev Pran Pratishtha Mahotsav

मोहाली: Five-day grand program of Dev Pran Pratishtha Mahotsav: श्री श्री 108 तपोनिष्ठ अग्रिहोत्रि सम्पूर्णानंद ब्रह्मचारी जी के पावन सानिध्य मे विश्व परमार्थ फाउण्डेशन द्वारा शिव अमृत मंदिर सैक्टर 89 (नजदीक मानव मंगल स्कूल) मोहाली मे 21 मई से 25 मई,  तक देव प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव एवं श्रीराम रसामृत वर्षा का भव्य कार्यक्रम धूम धाम से संपन्न हुआ

आज सुबह के कार्यक्रम मे देव प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के अवसर पर शिव अमृत मंदिर मे अमृतेश्वर महादेव  शिवलिंग की पूजा कर विधि विधान स्थापना की गई जिसमे सर्वप्रथम  शिवलिंग को एक शुद्ध वेदी स्थापित कर शिवलिंग को गंगाजल, दूध, दही, शहद, घी, और पंचामृत से अभिषेक  करते समय "ॐ नमः शिवाय" मंत्र का जाप कर महिला संकीर्तन मण्डल सेक्टर 89 मोहाली द्वारा संकीर्तन किया गया

Five-day grand program of Dev Pran Pratishtha Mahotsav

आज इस कार्यक्रम मे कथा व्यास आचार्य संगम जी द्वारा श्रीराम रसामृत वर्षा मे  सांगितमय कथा ओर भजनो द्वारा कथा राम कथा को आरती कर विराम दिया गया
भजन संध्या मे देश के पूजनीय संत महात्माओं ने आशीर्वाद दिया,  ओर जीवन में सकारात्मकता, प्रेरणा  मार्गदर्शन और ज्ञान प्रदान करने वाले सन्देश दिए  आज मशहूर गायक कार शमशेर लहरी ने भजनो की प्रस्तुति मे सत्यगुरु ने लेखा मंगना कुछ ता तू डर बंदया,, इत्यादि भजनो की प्रस्तुति दी जिसमे आध्यत्मिक भजनो से भगतो मन मोह लिया

आज के कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि माननीय मुख्य्मंत्री हरियाणा श्री नायब सिंह सैनी पहुंचे ओर श्री श्री 108 तपोनिष्ठ अग्रिहोत्रि सम्पूर्णानंद ब्रह्मचारी जी को बधाई ओर शुभकामनायें दी उपस्थित सभी संतो को प्रणाम किया हर हर महादेव, ओर जय शिव शंकर जय शिव शंकर के जय जय कारे के साथ जय सियाराम के जयघोष जय कारे लगवाए इस अवसर पर उनके साथ ज्ञान गुप्ता पूर्व स्पीकर हरियाणा सरकार, तरुण भंडारी मुख्यमंत्री हरियाणा के राजनितिक सचिव, वंन्तो कटारिया उपाध्यक्ष भाजपा, संजीव वशिष्ठ भाजपा, सहित कई गणमान्यो बंधुओ एवं श्री  विश्व परमार्थ फाउण्डेशन समस्त सदस्यों  सहित समस्त टॉयसिटी, हरियाणा, पंजाब के श्रद्धालु कार्यक्रम उपस्थित रहे