पुलिस ने दो अलग अलग मामलो में गांजा, हेरोइन और कमानीदार चाकू रखने के मामले में आरोपियों को किया काबू

Police arrested the accused in two Separate Cases
रंजीत शम्मी चंडीगढ़। Police arrested the accused in two Separate Cases: यूटी साउथ वेस्ट डिविजन की थाना मलोया पुलिस ने दो अलग अलग मामलो में गांजा, हेरोइन और कमानीदार चाकू रखने के मामले में दो आरोपीयों को अलग अलग जगह से गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियो की पहचान ईडब्ल्यूएस फ्लैट मलोया के रहने वाले 27 वर्षीय राहुल सिंह और ईडब्ल्यूएस कालोनी मलोया के रहने वाले 21 वर्षीय मोनू के रूप में हुई है।
केस नंबर एक
जानकारी के अनुसार यूटी पुलिस के आला अधिकारियों के दिशा निर्देशों के चलते थाना पुलिस की टीम शनिवार को एरिया में पेट्रोलिंग कर रही थी। पेट्रोलिंग के दौरान जब पुलिस मलोया स्थित आरसी एक स्कूल के पास पहुंची तो समय करीब शाम के 4 बजे का होगा। पुलिस ने शक के आधार पर उक्त आरोपी को रोककर पूछताछ के दौरान उसकी तलाशी ली तो पुलिस को उसके कब्जे से 500 ग्राम गांजा बरामद हुआ। पुलिस ने तुरंत मामले में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया।
केस नंबर दो
जानकारी के अनुसार थाना पुलिस की टीम बीते शनिवार को एरिया में पेट्रोलिंग कर रही थी। समय करीब रात रात साढ़े 9 बजे का होगा। जैसे ही टीम मलोया स्थित धार्मिक स्थल के पास पहुंची तो पुलिस ने शक के आधार पर आरोपी को रोककर पूछताछ के दौरान उसकी तलाशी ली तो पुलिस को आरोपी युवक के कब्जे से 500 ग्राम गांजा,20 ग्राम हेरोइन और एक कमानीदार चाकू भी बरामद हुआ। पुलिस ने तुरंत मामले में एनडीपीएस एक्ट और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार लिया। पकड़े गए आरोपी की पहचान ईडब्ल्यूएस कालोनी मलोया के रहने वाले 21 वर्षीय मोनू के रूप में हुई है।