भावना चौधरी बनी ह्यूमन राइट्स सेफ़्टी ट्रस्ट की पंजाब राज्य की उपाध्यक्ष

भावना चौधरी बनी ह्यूमन राइट्स सेफ़्टी ट्रस्ट की पंजाब राज्य की उपाध्यक्ष

Bhavna Chaudhary became Punjab State Vice President

Bhavna Chaudhary became Punjab State Vice President

चंडीगढ़: Bhavna Chaudhary became Punjab State Vice President: आज ह्यूमन राइट्स सेफ़्टी ट्रस्ट  की मीटिंग चेयरपर्सन श्रीमति सरिता मलिक  की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस मीटिंग में सभी कार्यकर्ताओं को सर्टिफिकेट एवं कार्ड्स दे कर पद पर सम्मानित कर जिम्मेदारी सौंपी गई। इस मीटिंग में   ललित कपूर  राष्ट्रीय सलाहकार भी उपस्थित रहे.भावना चौधरी को ह्यूमन राइट्स सेफ़्टी ट्रस्ट  की पंजाब प्रदेश  उपाध्यक्ष की  नियुक्त की गई। इस अवसर पर विशेष रूप से  पहुंची राष्ट्रीय अध्यक्ष गीता शर्मा महिला विंग , श्रद्धा लवानिया अध्यक्ष महिला विंग पंजाब, सोनू सेठी सोशल कार्यकर्ता, बेला मोदी अध्यक्ष महिला विंग (ट्राईसिटी), परवीन विज अध्यक्ष (ट्राईसिटी), किशोर वर्मा सचिव (ट्राईसिटी) भी मौजूद रहे। इस अवसर पर भावना चौधरी ने अपनी जिम्मेदारी को लेते हुए यह विश्वास दिलाया कि उनको जो जिम्मेदारी दी गई है वह इस जिम्मेदारी को पूरी शिद्दत से निभाने का विश्वास दिलाती है उन्होंने  सभी का तहे दिल से धन्यवाद किया। और अन्त में जल पान कर सभा को समापन किया गया।

Bhavna Chaudhary became Punjab State Vice President