शिव अमृत मंदिर मोहाली मे अमृतेश्वर महादेव मंदिर शिवलिंग की स्थापना का कार्यक्रम सम्पन्न

Program for installation of Shivling of Amriteshwar Mahadev Temple
मोहाली : Program for installation of Shivling of Amriteshwar Mahadev Temple: श्री श्री 108 तपोनिष्ठ अग्रिहोत्रि सम्पूर्णानंद ब्रह्मचारी जी के पावन सानिध्य मे विश्व परमार्थ फाउण्डेशन द्वारा शिव अमृत मंदिर सैक्टर 89 मोहाली मे देव प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव एवं श्रीराम रसामृत वर्षा का भव्य कार्यक्रम हो रहे है आज देव प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के अवसर पर शिव अमृत मंदिर मे अमृतेश्वर महादेव शिवलिंग की पूजा कर विधि विधान स्थापना की गई जिसमे सर्वप्रथम शिवलिंग को एक शुद्ध वेदी पर स्थापित कर वेदी का मुख उत्तर दिशा की ओर कर शिवलिंग को गंगाजल, दूध, दही, शहद, घी, और पंचामृत से अभिषेक करते समय "ॐ नमः शिवाय" मंत्र का जाप किया पूजा मे शिवलिंग पर बेलपत्र पुष्प,सफेद फूल, चंदन, और रोली शिवलिंग पर अर्पित कर धूप और दीप जलाकर शिवलिंग की आरती की गई आरती उपरांत प्रसाद भंडारा वितरित किया इस देव प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में पहुंचे सभी भगतो को श्री श्री 108 तपोनिष्ठ अग्रिहोत्रि सम्पूर्णानंद जी महाराज ने आशीर्वाद दिया इस कार्यक्रम मे गणमान्यो अतिथियों सहित श्री विश्व परमार्थ फाउण्डेशन समस्त सदस्यों के सहित समस्त टॉयसिटी पंजाब ओर हरियाणा के श्रद्धालु उपस्थित रहे