रंग बिरंगी रोशनी के बीच किलकारी में मानव मंगल के स्टूडेंट्स ने मंच पर मचाया धमाल

Manav Mangal created a stir on the stage of Kilkari
पहली और दूसरी क्लास के स्टूडेंट्स का वार्षिक स्टेज शो आयोजित, छात्रों ने हर प्रस्तुति से जीता सबका दिल
चंडीगढ़। Manav Mangal created a stir on the stage of Kilkari: मानव मंगल स्मार्ट स्कूल, मोहाली के स्टूडेंट्स ने वार्षिक सांस्कृतिक शो ‘किलकारी’ में पहली और दूसरी क्लास के स्टूडेंट्स ने रंग बिरंगी रोशनी के बीच मनमोहक प्रस्तुति से मंच पर धमाल मचाकर सबका दिल जीत लिया। स्टूडेंट्स ने अपनी हर प्रस्तुति में काबलियत का परिचय देने में कोई कसर नहीं छोड़ी और उनकी हर प्रस्तुति ने साबित कर दिया कि इसे तैयार करने में उन्होंने कड़ी मेहनत की है। समारोह की खास बात यह रही कि इन दोनों कक्षाओं के अलग अलग सेक्शन के सभी स्टूडेंट्स ने इसमें हिस्सा लिया। स्कूल की तरफ से सभी स्टूडेंट्स को गिफ्ट दिए गए। कार्यक्रम की शुरूआत वर्ष 2024-25 में स्कूल की उपलब्धियों को प्रदर्शित करने वाली एक डिजिटल प्रस्तुति के साथ हुई।
रंगारंग सांस्कृतिक समारोह का आगाज़ सेकेंड ए और डी क्लास के छात्रों की ओर से प्रस्तुत गणेश स्तुति से हुआ। पारंपरिक परिधान पहने और सुंदर लय के साथ डांस करते हुए विद्यार्थियों ने आध्यात्मिकता और श्रद्धा का माहौल बनाया। इसके बाद फर्स्ट ए और डी क्लास के बच्चों ने ‘ग्रैंड पेरेंट्स-अवर ओशन ऑफ लव एंड ब्लैसिंग्स’ प्रस्तुति में दिखाया कि उनके ग्रैंड पेरेंट्स किस तरह से उन्हें अंतहीन प्यार करते हैं और वे वे सिर्फ परिवार नहीं हैं बल्कि उनके सबसे अच्छे दोस्त हैं। इस प्रस्तुति को देखकर सभागार में बैठे सभी दर्शकों की आंखें नम हो गईं। इसके बाद समारोह में सेकेंड सी और सेकेंड एफ क्लास के स्टूडेंट्स ने एक आकर्षक प्रस्तुति में दहेज जैसी सामाजिक बुराई पर बात की तथा पुरानी प्रथाओं को समाप्त करने का आह्वान किया।
समारोह का मुख्य आकर्षण फर्स्ट सी व फर्स्ट एफ क्लास के स्टूडेंट्स द्वारा पेश पंजाब का लोकनृत्य भंगड़ा रहा जिसने दर्शकों को थिरकने पर मजबूर कर दिया। स्कूल के नन्हें गबरूओं और मुटियारों ने ‘रौणक मेला’ में अपने जोरदार भांगड़ा मूव्स और जीवंत पंजाबी वेशभूषा, ऊर्जा और शान से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। रंग-बिरंगे परिधानों के साथ, इस प्रस्तुति में पंजाब की उल्लासमय भावना झलकी पेश की गई। इससे पहले सेकेंड बी और सेकेंड ई क्लास के स्टूडेंट्स ने फैशन शो ‘थ्रेड्स ऑफ एथिक्स एंड मॉरल’ पेश कर खूब तालियां बटोरीं। छात्रों का आत्मविश्वास और मंच पर उपस्थिति सराहनीय थी, जिससे संदेश जीवंत हो गया। इस फैशन शो में शैली का मिलन आत्मा से हुआ और रनवे टाइमलैस वैल्यूज का प्रतिबिंब बन गया।
समारोह के अंत में फर्स्ट बी और ई क्लास के छात्र-छात्राओं ने देश भक्ति के रस में डुबोती प्रस्तुति देकर सैनिकों के प्रति आभार जताया। इस प्रस्तुति में उन्होंने बताया कि भारत का गौरव सिर्फ उसकी भूमि पर नहीं है, बल्कि उन बहादुर सैनिकों के दिलों में है जो इसकी आत्मा और मिट्टी की रक्षा करते हैं। स्कूल के डॉयरेक्टर संजय सरदाना ने इस प्रोग्राम के लिए स्टूडेंट्स और फैकल्टी की कड़ी मेहनत की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस वार्षिक शो के माध्यम से यह सुनिश्चित करना है कि सभी स्टूडेंट्स मंच पर प्रस्तुति दें। इससे उनका आत्मविश्वास बढ़ता है।