चंडीगढ़ पुलिस का स्लोगन बी केयर फॉर यू और मजबूत

Chandigarh police slogan be care for you and strong

Chandigarh police slogan be care for you and strong

पुलिस के खेमे में 26 नई और गाड़िया पीसीआर में शामिल की।
पंजाब के राज्यपाल एवं चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाबचंद कटारिया ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

रंजीत शम्मी चंडीगढ़। Chandigarh police slogan be care for you and strong: बी केयर फॉर यू और हाइटेक कहलाने वाली यूटी पुलिस के खेमे वीरवार को 26 नई और मोटर सुजुकी, अर्टिगा गाड़िया पीसीआर में शामिल की गई। पंजाब के राज्यपाल एवं चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाबचंद कटारिया ने वीरवार को सैक्टर 9 स्थित यूटी पुलिस मुख्यालय में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होकर नई गाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। प्रशासक ने अपने भाषण में बताया कि आज नई 26 गाड़िया चंडीगढ़  लॉ एंड ऑर्डर को मेंटेन करने के लिए पीसीआर हमेशा सड़कों पर रहे वैसे तो चंडीगढ़ पुलिस में पीसीआर 31 है।जोकि आज 26 और नई गाड़िया चंडीगढ़ पुलिस के खेमे में शामिल होकर पीसीआर गाड़ियों की संख्या बढ़ गई। ताकि लॉ एंड ऑर्डर को मेंटेन करने के लिए पुलिस सक्षम भी रहे। और कोई स्थान पुलिस की देखरेख में उपस्थित में सुरक्षित रहे।अब चंडीगढ़ पुलिस खेमें में कुल 57 पीसीआर की गाड़िया हो गई।

Chandigarh police slogan be care for you and strong

सभी गाड़िया हाइटेक उपकरणों से लेंस है। शहरवासियों की सुरक्षा के लिए सड़कों पर उतारी गई है।जो कि शहर के चप्पे चप्पे पर नजर आयेगी।यह गाड़िया शहर के किसी भी एरिया में कोई घटना होती है तो तुरंत रिपोर्ट करेगी। शहर वासियों की सुरक्षा के लिए डॉयल 112 पर कॉल करने पर पीसीआर की गाड़ी पहुंचेगी।