PM Modi in Bikaner: 'अब मोदी की नसों में लहू नहीं, गर्म सिंदूर बह रहा'; PM मोदी का बयान- दुनिया ने देखा जब सिंदूर बारूद बन जाता तो...
BREAKING
ईरान पर इजरायल का बड़ा साइबर अटैक; टीवी पर महिलाओं के वीडियो चलाए गए, जंग के बीच इजरायली टीम ने सैटेलाइट सिग्नल को किया हैक IAS श्रीनिवास अब हरियाणा के नए मुख्य निर्वाचन अधिकारी; पंकज अग्रवाल की जगह लेंगे, अभी ऊर्जा विभाग के सचिव, देखिए ऑर्डर प्रेमी के साथ पत्नी को पकड़ा, पति ने काट दी नाक; मिलने जाते समय चुपके से पीछे-पीछे पहुंचा, हमले में महिला गंभीर रूप से घायल ट्रंप का बयान- मैं पाकिस्तान से प्यार करता; सेना चीफ मुनीर से मिल सम्मानित महसूस कर रहा, PM मोदी और भारत के बारे में ये कहा क्यों 15 दिनों के लिए बीमार हो जाते हैं भगवान जगन्नाथ; किसकी पीड़ा ले रखी है अपने ऊपर, रहस्य जानकर आपका दिल भर आएगा

'अब मोदी की नसों में लहू नहीं, गर्म सिंदूर बह रहा'; PM मोदी का बयान- दुनिया ने देखा जब सिंदूर बारूद बन जाता तो नतीजा क्या होता है

PM Modi Bikaner Rally Speech Operation Sindoor Pakistani Terrorists

PM Modi in Bikaner: 'ऑपरेशन सिंदूर' की सफलता के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पहली बार राजस्थान पहुंचे। उन्होंने बीकानेर में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि, ये संयोग ही है कि 5 साल पहले जब बालाकोट में देश ने एयर स्ट्राइक की थी, उसके बाद मेरी पहली जनसभा राजस्थान में ही हुई थी। इस वीरभूमि का ही ये तप है कि ऐसा संयोग बन जाता है। अब इस बार जब ऑपरेशन सिंदूर हुआ, तो उसके बाद मेरी पहली जनसभा फिर यहां वीरभूमि राजस्थान की सीमा पर बीकानेर में हो रही है।

पाकिस्तान को घुटने टेकने के लिए मजबूर कर दिया

पीएम मोदी ने पहलगाम हमले को लेकर कहा कि, 22 अप्रैल को आतंकवादियों ने धर्म पूछकर हमारी बहनों की मांग का सिंदूर उजाड़ दिया था। आतंकियों की उन गोलियों से 140 करोड़ देशवासियों का सीना छलनी हुआ था। इसके बाद हर देशवासी ने एकजुट होकर संकल्प लिया था कि आतंकियों को मिट्टी में मिला देंगे, उन्हें कल्पना से भी बड़ी सज़ा देंगे। आज आपके आशीर्वाद से, देश की सेना के शौर्य से, हम सब उस प्रण पर खरे उतरे हैं। हमारी सरकार ने तीनों सेनाओं को खुली छूट दे दी और तीनों सेनाओं ने मिलकर ऐसा चक्रव्यूह रचा कि पाकिस्तान को घुटने टेकने के लिए मजबूर कर दिया।

जो सिंदूर मिटाने निकले थे, उन्हें मिट्टी में मिलाया

पीएम मोदी ने कहा कि, 22 तारीख के हमले के जवाब में हमने 22 मिनट में आतंकियों के 9 सबसे बड़े ठिकाने तबाह कर दिए। दुनिया और देश के दुश्मनों ने भी देखा कि जब सिंदूर बारूद बन जाता है तो नतीजा क्या होता है। जो सिंदूर मिटाने निकले थे, उन्हें मिट्टी में मिलाया है। जो हिंदूस्तान का लहू बहाते थे आज कतरे-कतरे का हिसाब चुकाया है, जो सोचते थे भारत चुप रहेगा आज वह घरों में दुबके पड़े हैं। जो अपने हथियारों पर घमंड करते थे, आज वह मलबे के ढेर में दबे हुए हैं.

अब तो मोदी की नसों में लहू नहीं, गर्म सिंदूर बह रहा है

पीएम मोदी ने कहा कि, पाकिस्तान एक बात भूल गया कि अब मां भारती का सेवक मोदी यहां सीना तानकर खड़ा है। मोदी का दिमाग ठंडा है, ठंडा रहता है लेकिन मोदी का लहू गर्म है और अब तो मोदी की नसों में लहू नहीं, गर्म सिंदूर बह रहा है। पीएम मोदी ने कहा कि, अब भारत ने दो टूक कह दिया है कि हर आतंकी हमले की भारी कीमत पाकिस्तान को चुकानी पड़ेगी। ये कीमत पाकिस्तान की सेना चुकाएगी, पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था चुकाएगी। पाकिस्तान ने अगर भारत के खिलाफ आतंकी गतिविधियां जारी रखीं तो पाकिस्तान ये सोच ले कि वह पाई-पाई को मोहताज हो जाएगा।

पाकिस्तान के साथ सिर्फ PoK पर ही बात होगी

पीएम मोदी ने कहा कि, पाकिस्तान के साथ न ट्रेड डील होगी और न ही टॉक होगी। अगर बात होगी तो सिर्फ पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) पर होगी। पीएम ने कहा कि, पाकिस्तान को हर बार भारत के साथ सीधी लड़ाई में मुंह की खानी पड़ी है। पीएम ने कहा कि, आज मैं जिस नाल एयरबेस पर उतरा उसे भी पाकिस्तान की सेना ने निशाना बनाने की कोशिश की लेकिन वह रत्ती भर भी इसे नुकसान नहीं पहुंचा पाया। लेकिन हमने उसके रहीमयार खान एयरबेस को ICU में जरूर पहुंचा दिया। अब पता नहीं वो कब दोबारा चालू हो पाएगा।

पीएम मोदी ने कहा, यह शोध-प्रतिशोध का खेल नहीं, यह न्याय का नया स्वरूप है, यह ऑपरेशन सिंदूर है। यह सिर्फ आक्रोश नहीं है, यह समर्थ भारत का रौद्र रूप है, यह भारत का नया स्वरूप है। पहले घर में घुसकर किया था वार, अब सीधा सीने पर किया प्रहार है। ऑपरेशन सिंदूर ने आतंकवाद से निपटने के तीन सूत्र तय कर दिए हैं। पहला यह कि भारत पर आतंकी हमला हुआ तो करारा जवाब मिलेगा, समय हमारी सेनाएं तय करेंगी, तरीका भी हमारी सेनाएं तय करेंगी और शर्तें भी हमारी होगी।

दूसरा यह है कि, एटम बम की गीदड़ भभकियों से भारत डरने वाला नहीं है और तीसरा यह है कि हम आतंक के आकाओं और आतंकी सरपरस्त सरकार को अलग-अलग नहीं देखेंगे, उन्हें एक ही मानेंगे। पीएम ने कहा कि, पूरी दुनिया में पाकिस्तान की पोल खोलने के लिए हमारे देश के 7 अलग-अलग प्रतिनिधिमंडल पूरे विश्व भर में पहुंच रहे हैं, इसमें देश के सभी राजनीतिक दलों के लोग, विदेश नीति के जानकार, गणमान्य नागरिक हैं, अब पाकिस्तान का असली चेहरा पूरी दुनिया को दिखाया जाएगा।

पहलगाम आतंकी हमले का जवाब- 'ऑपरेशन सिंदूर'

भारत ने पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में 6-7 मई की रात को 'ऑपरेशन सिंदूर' शुरू किया था। ऑपरेशन सिंदूर का मकसद आतंकियों को खत्म करना था। जहां इस ऑपरेशन ने पाकिस्तान में तबाही का मंजर बिखेर दिया। हमारी सेना जहां आतंकियों पर कहर बनकर टूटी तो वहीं आतंक के बचाव में आई पाकिस्तानी सेना को भी खूब धोया। पाक सेना की चौकियों और सैन्य ठिकानों को भारी नुकसान पहुंचाया गया। स्थिति यह रही कि भारत की 4 दिन की मार में पाकिस्तान सीजफायर का राग अलापने लगा और 10 मई को सैन्य कार्रवाई रोकने पर आगे आकर बातचीत की।

'ऑपरेशन सिंदूर' में मारे गए 100 से ज्यादा आतंकी

ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत ने पाकिस्तान में 9 आतंकी ठिकाने तबाह किए और 100 से अधिक आतंकियों को मार गिराया। वहीं साथ ही हाई वैल्यू टारगेट को न्यूट्रलाइज कर तीन बड़े आतंकियों को भी खत्म किया गया। जिनमें यूसुफ अजहर, अब्दुल मलिक रऊफ और मुदासिर अहमद जैसे बड़े लक्ष्य शामिल थे, जो IC814 के हाईजैक और पुलवामा ब्लास्ट के साजिश कर्ता थे। इसके अलावा भारतीय सेना ने सटीक हमले में पाकिस्तान के कई सैन्य ठिकाने तबाह किए। पाकिस्तानी के कई एयरबेसों और एयर डिफेंस सिस्टम को हम निशाना बनाने में सफल रहे।