'ED अपनी सारी हदें पार कर रही'; सुप्रीम कोर्ट की बेहद सख्त टिप्पणी, इस मामले में जांच और छापेमारी पर रोक लगाई, पढ़िए खबर

Supreme Court raps ED in Hearing Tamilnadu Case News Latest
Supreme Court on ED: सुप्रीम कोर्ट ने प्रवर्तन निदेशालय (ED) को बहुत कड़ी फटकार लगाई है। देश की सबसे बड़ी अदालत ने बेहद सख्त टिप्पणी करते हुए कहा कि, ED अपनी सारी हदें पार कर रही है। वह देश के संविधान और संघीय ढांचे का पूरी तरह उल्लंघन कर रही है। सुप्रीम कोर्ट ने यह टिप्पणी आज गुरुवार को तमिलनाडु के एक मामले में सुनवाई करते हुए की।
बताया जाता है कि, तमिलनाडु स्टेट मार्केटिंग कॉरपोरेशन (TASMAC) के खिलाफ ED की जांच और छापेमारी का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा था। जिस पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने उस वक्त केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी को फटकार लगा दी, जब कोर्ट ने मामले में एजेंसी का खामियां पाईं। सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में ED की जांच और छापेमारी पर रोक लगाते हुए यह सख्त टिप्पणी की।