चंडीगढ़ के नवनिर्वाचित प्रधान मोनू बोहोत ने यूनियन कार्यालय का उदघाटन समारोह किया आयोजित

Chandigarh's newly elected president Monu Bohot

Chandigarh's newly elected president Monu Bohot

Chandigarh ! (अजय ): Chandigarh's newly elected president Monu Bohot: चंडीगढ़ के नवनिर्वाचित प्रधान मोनू बोहोत ने यूनियन कार्यालय का  उदघाटन समारोह आयोजित किया जिसमें मुख्य अतिथि चंडीगढ़ प्रदेश से सांसद श्री मनीष तिवारी जी ने यूनियन कार्यालय का उदघाटन किया । इस उदघाटन समारोह में चंडीगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री हरमोहिंदर सिंह लक्की जी, नगर निगम के सीनियर डिप्टी मेयर श्री जसबीर सिंह बंटी जी, डिप्टी मेयर श्रीमती तरूणा मैहता जी,कांग्रेस पार्टी के पार्षद श्री गुरप्रीत सिंह गाप्पी जी, sector 25 Resident Welfare Association के प्रधान और कांग्रेस पार्टी के नेता श्री राजेन्द्र नीटू जी और उनकी धर्मपत्नी श्रीमती ऊषा जी,पूर्व मेयर श्री कुलदीप कुमार टीटा जी,श्री लव कुमार जी, श्री गुरचरण जी, श्री धर्मवीर जी, श्री दिलावर जी, श्री सतीश मचल जी, श्री भगत राज तिसावर जी उपस्थित रहे। इस उदघाटन समारोह में सैकड़ों सफाई कर्मचारीयों ने भाग लिया।

Chandigarh's newly elected president Monu Bohot

श्री मनीष तिवारी जी ने कर्मचारीयों के सम्बोधित करते हुए कहा कि श्री मोनू बोहोत के अध्यक्ष बनने से यूनियन को नई उर्जा और नई सोच मिलेगी। श्री मनीष तिवारी जी ने सफाई कर्मचारीयों को आश्वस्त किया कि सफाई कर्मचारीयों की सभी मांगों को जल्द से जल्द पूरी करवाएंगे। सफाई कर्मचारी यूनियन के इतिहास में पहली बार किसी सांसद द्वारा यूनियन कार्यालय का उदघाटन किया गया।

Chandigarh's newly elected president Monu Bohot

नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री मोनू बोहोत और उनकी समस्त टीम ने आए हुए सभी अतिथियों का तहेदिल से धन्यवाद किया।