चंडीगढ़ एयरपोर्ट खोला गया; बंद किए गए सभी 32 एयरपोर्ट खोले गए, लोगों के लिए उड़ानें फिर से शुरू, यात्रियों के लिए ये सलाह जारी

Airports Reopened in India

All 32 Airports Reopened in India Also Chandigarh Airport Resumes Normal Ops

Airports Reopened in India: पाकिस्तान के साथ टकराव और हमले की स्थिति को देखते हुए भारत सरकार ने 32 एयरपोर्ट बंद कर दिए थे। इनमें चंडीगढ़, अमृतसर, शिमला, लुधियाना, जम्मू, श्रीनगर, लेह, जोधपुर, भुज, जामनगर और राजकोट जैसे अन्य महत्वपूर्ण हवाई अड्डों को अस्थायी रूप से बंद किया गया था। खास तौर से उत्तर भारत के ज्यादा एयरपोर्ट बंद किए गए। लेकिन अब पाकिस्तान के साथ सीजफायर होने और टकराव थमने के बाद बंद किए गए सभी 32 एयरपोर्ट फिर से खोले दिए गए हैं।

एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की तरफ से आज एक अधिसूचना जारी की गई है। जिसमें यह बताया गया है कि, भारत ने तत्काल प्रभाव से वे सभी 32 एयरपोर्ट उड़ानों के लिए खोल दिए हैं। जिन्हें पाकिस्तान से संघर्ष के चलते बंद किया गया था। इन एयरपोर्ट पर लोगों के लिए सामान्य उड़ानें फिर से शुरू हो गईं हैं। यात्रियों को एयरलाइनों से सीधे उड़ान की स्थिति की जांच करने और नियमित अपडेट के लिए एयरलाइनों की वेबसाइटों की निगरानी करने की सलाह दी जाती है।

अधिसूचना

 All 32 Airports Reopened in India Also Chandigarh Airport Resumes Normal Ops

बता दें कि, भारत सरकार ने पहले 7 मई को सुरक्षा कारणों के चलते चंडीगढ़-अमृतसर समेत देश के 9 एयरपोर्ट 10 मई तक बंद किए थे। लेकिन बाद में पाकिस्तान के साथ बढ़ते सैन्य संघर्ष को देखते हुए और भी एयरपोर्ट बंद किए गए। इसके बाद 9 मई को कुल 32 हवाईअड्डों को 15 मई तक के लिए बंद कर दिया गया था। इन एयरपोर्ट पर सामान्य नागरिक उड़ानों को पूरी तरह से रोक दिया गया।

लिस्ट

32 Airports Closed
32 Airports Closed

चंडीगढ़ एयरपोर्ट खोला गया

फिलहाल, चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट भी अब खुल गया है। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की अधिसूचना के बाद मोहाली डिप्टी कमिश्नर ने भी चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर सामान्य ऑपरेशन की जानकारी दी है। डिप्टी कमिश्नर के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से बताया गया कि, चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (CHIAL) के सीईओ द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार चंडीगढ़ एयरपोर्ट अब तत्काल प्रभाव से सामान्य नागरिक उड़ान संचालन के लिए खुल गया है।

Chandigarh Airport Resumes Normal Ops