BREAKING
चंडीगढ़ में शाम 7 बजे तक सभी दुकानें बंद करने का आदेश; बार-क्लब, रेस्टोरेंट और मॉल भी बंद होंगे, DC ने लोगों को अलर्ट रहने को कहा चंडीगढ़ DC का आदेश- शहर में नहीं फोड़े जाएंगे पटाखे; शादी या किसी भी सेलिब्रेशन में आतिशबाज़ी नहीं, कहा- लोग पैनिक हो सकते हैं IPL 2025 के अभी और मैच नहीं होंगे; भारत-पाकिस्तान टकराव को देख BCCI का बड़ा फैसला, IPL अनिश्चितकाल के लिए सस्पेंड भीख मांगने पर आ गया पाकिस्तान; दुनिया से गिड़गिड़ाकर और कर्ज मांग रहा, बोला- भारत ने बहुत नुकसान पहुंचाया, अर्जेंट लोन की जरूरत सावधान! चंडीगढ़ में ड्रोन हमले का अलर्ट; एयरफोर्स की वार्निंग के बाद शहर में फिर बजे सायरन, DC की हिदायत- घरों के अंदर रहें लोग

अब सर्दियों की छुट्टियां हुईं कम, पढ़ें अब कब से कब तक बंद रहेंगे स्कूल

Now winter holidays have reduced

Now winter holidays have reduced

Now winter holidays have reduced- नई दिल्ली। दिल्ली के स्कूलों में इस बार विंटर ब्रेक छोटा रहेगा। पिछले साल के मुकाबले इस वर्ष छात्रों को सर्दियों की छुट्टियां कम मिलने जा रही है। दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय ने 1 से 6 जनवरी 2024 तक स्कूलों में सर्दियों की छुट्टी देने का ऐलान कर दिया है।

सामान्य तौर पर सर्दियों में 15 दिन स्कूल बंद रहते हैं, लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा। दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय के मुताबिक दिल्ली में 1 से 6 जनवरी 2024 तक स्कूलों में विंटर वेकेशन रहेगा। हालांकि, 7 जनवरी को रविवार होने के कारण सोमवार 8 जनवरी से स्कूल खुल सकेंगे।

गौरतलब है कि दिल्ली में जनवरी के महीने में कड़ाके की ठंड पड़ती है। दिल्ली की ठंड को देखते हुए यहां सभी स्कूलों में सामान्य तौर पर कक्षा 1 से 5 तक के बच्चों के लिए सर्दियों की छुट्टियां 25 दिसंबर से 15 जनवरी तक रहती हैं। यदि कक्षा 6 से 12वीं तक के छात्रों की बात की जाए तो उनके लिए सर्दियों की छुट्टियां आमतौर पर 1 से 15 जनवरी तक रहती हैं।

दीवाली से पहले शिक्षा निदेशालय ने 9 से 18 नवंबर तक स्कूलों की छुट्टी घोषित कर दी थी। दिल्ली में वायु प्रदूषण सूचकांक 500 के आसपास पहुंचने के कारण शिक्षा निदेशालय ने 'विंटर ब्रेक' यानी सर्दियों की छुट्टी घोषित करने का निर्णय लेना पड़ा था।

अब जनवरी महीने में मिलने वाली सर्दियों की छुट्टियों को कम किया गया है। शिक्षा विभाग के मुताबिक ऐसा इसलिए किया गया है ताकि छात्रों की पढ़ाई का नुकसान न हो।