भारत-पाकिस्तान के बढ़ते तनाव के बीच हाई अलर्ट पर ताजमहल की सुरक्षा, चप्पे-चप्पे पर है नजर
Taj Mahal Security on High Alert
आगरा। Taj Mahal Security on High Alert: ऑपरेशन सिंदूर को लेकर जिले में भी हाईअलर्ट जारी है। सार्वजनिक स्थानों पर नजर रखी जा रही है। जिले भर में अभियान चलाकर संदिग्धों की चेकिंग की जा रही है। सभी एसीपी के नेतृत्व में होटलों में चेकिंग अभियान चलाने के साथ ही किराएदारों का सत्यापन कराया जा रहा है।
गुरुवार को डीसीपी सिटी के नेतृत्व में वायु सेना स्टेशन के आसपास पट्रोलिंग की गई। साथ ही, ताजमहल की सुरक्षा भी बढ़ाई गई है। ऑपरेशन सिंदूर को लेकर प्रदेश में रेड अलर्ट जारी किया गया है। आगरा में भी सतर्कता बरती जा रही है।
गुरुवार को डीसीपी सिटी सोनम कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने आगरा वायु सेना स्टेशन के अजीतनगर गेट से खेरिया मोड़ तक पट्रोलिंग की। इस दौरान संदिग्धों की तलाशी भी ली गई।
सुरक्षा की दृष्टि से वायु सेना स्टेशन के आसपास करीब दो सौ पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है। अन्य सैन्य प्रतिष्ठानों के आसपास भी चेकिंग अभियान चलाने के साथ ही सुरक्षा बढ़ाई गई है।
जिलेभर में चेकिंग अभियान शुरू
डीसीपी सिटी ने बताया, जिले भर के सभी एसीपी के नेतृत्व में जिलेभर में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। होटलों में चेकिंग करके यहां ठहरने वाले लोगों व पर्यटकों पर नजर रखी जा रही है।
इसके साथ ही किराएदारों का सत्यापन किया जा रहा है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि अगर कोई संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु कहीं नजर आए तो तत्काल पुलिस को सूचना दें।
वायु सेना स्टेशन के आसपास लोगों को किया जागरूक
पुलिस अधिकारियों ने पट्रोलिंग के दौरान वायु सेना स्टेशन के आसपास लोगों को जागरूक किया। मॉक ड्रिल के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में बताया गया।
कहा कि संदिग्ध व्यक्ति, वाहन या सामान नजर आए तो तत्काल पुलिस अधिकारियों को जानकारी दें। सायरन बजने पर घरों की लाइटें व इलेक्ट्रानिक डिवाइस बंद करके ब्लैक आउट करें। वाहनों को सड़क किनारे खड़ा करके हेडलाइटें बंद कर लें। किसी भी तरह का आवाज न करें।
थानाध्यक्ष करेंगे निगरानी
सुरक्षा की दृष्टि से जिले में दाखिल होने वाले लोगों पर जिले की सीमाओं पर बैरियर लगाकर नजर रखी जा रही है। पुलिस कमिश्नर की ओर से जिले के सभी थानाध्यक्षों को अपने-अपने क्षेत्रों में निगरानी रखने के निर्देश दिए गए हैं।