चंडीगढ़ व्यापारियों की आवाज़: अनुचित प्रतिस्पर्धा स्वीकार्य नहीं
BREAKING
यूपी में 4 आतंकवादी पकड़े गए; मुजाहिदीन आर्मी बना रहे थे, सोशल मीडिया ग्रुप्स बनाकर दिमाग में जहर भरते, टार्गेट किलिंग की तैयारी थी शून्य-ब्याज ऋण योजना को रद्द कर महिलाओं को धोखा दिया गया : कल्याणी (विधानसभा परिषद सदस्य) अवैध रूप से सही -बिलों जैसा नकली वसूली करके लोगों को लूटना एक भारी अपराध : काकानी बाढ़ प्रभावितों के लिए पंजाब सरकार का बड़ा ऐलान! बढ़ाई गई राहत राशि,15 अक्टूबर से मिलेंगे मुआवज़े के चेक, CM बोले- दीवाली से पहले ही पंजाबियों के चेहरों पर ख़ुशी के दीये जलाएँगे मुख्यमंत्री की ओर से ‘जिसका खेत, उसदी रेत’ योजना के तहत किसानों को खेतों से रेत निकालने के लिए 7200 रुपए प्रति एकड़ देने की घोषणा

चंडीगढ़ व्यापारियों की आवाज़: अनुचित प्रतिस्पर्धा स्वीकार्य नहीं

Chandigarh Traders' Voice

Chandigarh Traders' Voice

चंडीगढ़ 29 सितंबर 2025: Chandigarh Traders' Voice: उद्योग व्यापार मंडल, चंडीगढ़ (UVM) ने प्रशासन द्वारा शहर में  तिब्बत मार्केट लगाने और उन्हें ग्राउंड रेंट में विशेष छूट देने के निर्णय बारे प्रशासक को पत्र लिख विरोध दर्ज करवाया है । 
उक्त जानकारी देते हुए यूवीएम के अध्यक्ष कैलाश जैन व महासचिव नरेश कुमार गोयल ने कहा है कि शहर में टेंपररी मार्केट की इजाजत देना स्थानीय व्यापारियों के साथ अन्याय है। 
 यूवीएम अध्यक्ष कैलाश जैन  ने प्रशासक को लिखे पत्र में कहा है कि कि चंडीगढ़ के स्थायी व्यापारी पूरे वर्ष कर, बिजली-पानी, किराया एवं अन्य शुल्कों का नियमित भुगतान करते हैं। ऐसे में अस्थायी मार्केट को विशेष सुविधाएँ प्रदान करना स्थानीय व्यापारियों के साथ खुला अन्याय और भेदभाव है।
नरेश कुमार गोयल ने कहा कि शहर में पहले से काम कर रहे विशेषकर रेडीमेड गारमेंट क्षेत्र के व्यापारी इस निर्णय से सबसे अधिक प्रभावित होंगे। अस्थायी मार्केट को छूट मिलने से अनुचित प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी और इससे स्थायी व्यापारियों का व्यवसाय बुरी तरह प्रभावित होगा।

उद्योग व्यापार मंडल, चंडीगढ़ (UVM) ने शहर में  तिब्बत मार्केट लगाने पर तत्काल पुनर्विचार करने, ग्राउंड रेंट में दी गई छूट रद्द करने तथा शहर के स्थायी व्यापारियों के हितों की रक्षा सुनिश्चित की जाने की मांग की है।