Thar Crushes Girls: चंडीगढ़ में तेज रफ्तार Thar का कहर; 2 युवतियों को कुचला, देव समाज कॉलेज के पास यह भीषण हादसा
BREAKING
ब्रह्मलीन हुए जैन मुनि अभय कुमार जी महाराज; चंडीगढ़ में शरीर त्यागा, अंतिम दर्शन के लिए उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब, नम हुईं आंखें चंडीगढ़ में तेज रफ्तार Thar का कहर; 2 युवतियों को कुचला, देव समाज कॉलेज के पास यह भीषण हादसा, चालक मौके से भागा हरियाणा IPS पूरन कुमार पंचतत्व में विलीन; भाई और बेटियों ने चिता को दी मुखाग्नि, सुसाइड के 8 दिन बाद हो सका अंतिम संस्कार पहले एयर स्ट्राइक, 12 अफगानियों की मौत, फिर पाकिस्तान में घुसकर तालिबान का हमला, 12 घंटे में क्या क्या हुआ? इंस्टा क्वीन मुस्कान मिश्रा का सियासी करियर खतरे में... सपा ने राष्ट्रीय सचिव पद से हटाया, महंत राजू दास से मुलाकात बना कारण

चंडीगढ़ में तेज रफ्तार Thar का कहर; 2 युवतियों को कुचला, देव समाज कॉलेज के पास यह भीषण हादसा, चालक मौके से भागा

Chandigarh Thar Crushes Two Girls Breaking News

Chandigarh Thar Crushes Two Girls Breaking News

Thar Crushes Girls: चंडीगढ़ में एक बार फिर तेज रफ्तार थार का कहर देखने को मिला है। शहर के सेक्टर-45 देव समाज कॉलेज के पास एक बेकाबू थार ने 2 युवतियों को कुचल डाला। हादसा इतना भीषण था कि थार की टक्कर में दोनों युवतियां लहूलुहान होकर सड़क पर तड़पती दिखीं। हादसे के बाद आसपास इकट्ठा हुए लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। वहीं दोनों युवतियों को गंभीर हालत में इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।

जानकारी मिल रही है कि इलाज के दौरान एक युवती की मौत हो गई है, जबकि एक अन्य युवती का इलाज चल रहा है। उसकी भी हालत लगातार गंभीर बनी हुई है। वहीं दोनों युवतियों की पहचान की अगर बात करें तो इसके बारे में अभी जानकारी नहीं मिल पाई है लेकिन शुरुवाती तौर पर ये जरूर पता चल रहा है कि दोनों युवतियां सगी बहनें थीं। दोनों को तेज रफ्तार थार ने उस वक्त कुचला, जब वह सड़क क्रॉस कर रहीं थीं। मसलन थार चालक ने या तो गाड़ी रोकनी मुनासिफ़ नहीं समझी या फिर तेज रफ्तार में वह थार कंट्रोल नहीं कर पाया।

चंडीगढ़ में थार ने युवती को उड़ाया, खौफनाक VIDEO; सड़क किनारे कुत्तों को खाना डाल रही थी, CCTV में कैद हुई कार चालक की हैवानियत

थार चालक मौके से हुआ फरार, तलाश जारी

बताया जाता है कि इस भीषण हादसे को अंजाम देने के बाद थार चालक मौके पर नहीं रुका और वह युवतियों को कुचलते हुए सीधा फरार हो गए। दूसरी तरफ इस हादसे के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। आसपास के लोग आनन-फानन में युवतियों के पास पहुंचे और पुलिस को इसकी सूचना दी। जिसके बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस का कहना है कि हादसे की जांच की जा रही है और थार चालक के खिलाफ आगामी कार्रवाई की जाएगी। उसकी तलाश की जा रही है।

थार सवार रईसजादों की क्रूरता, साइड देने को लेकर रोडवेज बस चालक से उलझे, समझाने पर सरेआम गाड़ी से कुचलकर मार डाला