Chandigarh Sugar Merchant Loot| चंडीगढ़ में चीनी व्यापारी से ठक-ठक गैंग की लूट, पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ा

चंडीगढ़ में चीनी व्यापारी से ठक-ठक गैंग की लूट; पुलिस ने एक आरोपी पकड़ा, 1.75 लाख रिकवर, DSP ने किया सावधान

Chandigarh Sugar Merchant Loot Case

Chandigarh Sugar Merchant Loot Case

Chandigarh Sugar Merchant Loot Case: चंडीगढ़ में एक चीनी व्यापारी से पौने दो लाख की लूट के मामले में मनीमाजरा पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। लूट में शामिल रहे एक आरोपी को पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान दिल्ली के इंद्रपुरी निवासी शिवशंकर उर्फ शंकर (26) के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी शंकर के कब्जे से लूट का पौने दो लाख रुपया भी रिकवर कर लिया है। साथ ही वारदात में शामिल एक मोटरसाइकिल भी पुलिस ने कब्जे में ली है। वहीं पुलिस ने कोर्ट से आरोपी शंकर का दो दिन का रिमांड हासिल किया है। इस दौरान पुलिस इससे और जानकारी हासिल करेगी।

दिल्ली के ठक-ठक गैंग से ताल्लुक

नॉर्थ ईस्ट डिविजन के डीएसपी. पी.अभिनंदन ने मनीमाजरा थाने में प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि, लूट की वारदात दिल्ली के ठक-ठक गैंग द्वारा की गई है। वारदात में चार लोग शामिल हैं। जिनमें से एक आरोपी शंकर इसी गैंग का मेंबर है। गैंग में कई लोग जुड़े हुए हैं। जो दिल्ली-एनसीआर के साथ-साथ बाहर भी लूट की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं।

डीएसपी के अनुसार, ये ठक-ठक गैंग रेकी भी करता है और इसी के साथ सड़क पर चलते लोगों को पागल बनाते हुए उनसे कहता है कि उनकी गाड़ी से तेल लीक हो रहा है। जबकि ये गैंग गाड़ी पर खुद तेल फेंकता है। ये गैंग गाड़ी पंचर भी करता है। इसके बाद जब गाड़ी से कोई बाहर निकलता है तो फिर से उससे अचानक से छीना-झपटी कर गैंग द्वारा लूट कर ली जाती है। बताया जाता है कि, दिल्ली के इस ठक-ठक गैंग का मुख्य सरगना इंद्रजीत है। आरोपी इंद्रजीत के नाम चंडीगढ़ के थाना-36 में एक मामला दर्ज है।

30 अगस्त की रात को की गई थी लूट

बता दें कि, चीनी व्यापारी से लूट की यह वारदात 30 अगस्त की रात को करीब 9 बजे कलाग्राम पेट्रोल पंप के नजदीक हुई थी। बताया जाता कि, सेक्टर-26 की ग्रेन मार्केट से आ रहे चीनी व्यापारी आशीष ओझा की इनोवा गाड़ी कलाग्राम लाइट पॉइंट के पास अचानक पंचर हो गई। माना जा रहा है कि, आशीष ओझा की गाड़ी इस गैंग द्वारा ही पंचर की गई। इधर आशीष ओझा ने गाड़ी वहीं पेट्रोल पंप के नजदीक लगा ली और जब बाहर उतर आए तो इसी बीच आरोपियों ने अचानक 1.75000 लाख रुपए लूट लिए और फरार हो गए।

रिपोर्ट- मनीष