Chandigarh Police Sub-Inspector Looted Businessman| चंडीगढ़ पुलिस के सब-इंस्पेक्टर ने कारोबारी को लूटा

चंडीगढ़ पुलिस को बदनाम कर गया सब-इंस्पेक्टर; कारोबारी से 1 करोड़ लूटे, 75 लाख की रिकवरी, गिरफ्तारी जीरो, SSP ने कहा- जल्द पकड़ेंगे

Chandigarh Police Sub-Inspector Looted Businessman

Chandigarh Police Sub-Inspector Looted Businessman

Chandigarh Police News: चंडीगढ़ पुलिस के एक सब-इंस्पेक्टर ने अपने कुछ साथी पुलिसकर्मियों के साथ पंजाब के एक कारोबारी को लूट लिया। सब-इंस्पेक्टर ने कारोबारी से करीब 1 करोड़ रुपए की लूट की। फिलहाल, लूट के मुख्य आरोपी सब-इंस्पेक्टर को चंडीगढ़ पुलिस से बर्खास्त कर दिया गया है। इसके साथ ही 1 करोड़ में 75 लाख रुपए की बरामदगी भी कर ली गई है।

चंडीगढ़ की SSP कंवरदीप कौर ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह जानकारी दी है। हालांकि, एसएसपी ने बताया कि अब तक इस लूट कांड में सब-इंस्पेक्टर और अन्य किसी की भी गिरफ्तारी नहीं की जा सकी है। एसएसपी का कहना है कि, गिरफ्तारी की कार्रवाई तेजी से चल रही है। जल्द ही सभी आरोपी पुलिस के कब्जे में होंगे।

Chandigarh Police Sub-Inspector Looted Businessman
Chandigarh Police Sub-Inspector Looted Businessman

 

आरोपी सब-इंस्पेक्टर का नाम नवीन फोगाट

बता दें कि, कारोबारी से लूट करने वाले आरोपी सब-इंस्पेक्टर का नाम नवीन फोगाट है। चंडीगढ़ पुलिस ने सब-इंस्पेक्टर फोगाट को सेक्टर-39 पुलिस थाने में एडिशनल SHO के तौर पर तैनात कर रखा था। आरोपी फोगाट के खिलाफ इसी थाने में ही लूट का मामला दर्ज किया गया है। खुद SSP कंवरदीप कौर पूरे मामले को अपने संज्ञान में लिए हुए हैं। एसएसपी ने मामले में सख्ती से कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए हैं।

Chandigarh Police Sub-Inspector Looted Businessman
Chandigarh Police Sub-Inspector Looted Businessman

 

कारोबारी को कैसे लूटा?

बताया जाता है कि, पंजाब के जिस कारोबारी से लूट की गई। वह बठिंडा का है और नाम है संजय गोयल। कारोबारी गोयल से 2 हजार रुपए के नोट बदलने के नाम पर 1 करोड़ रुपए की लूट हो गई। पूरी लूट सुनियोजित तरीके से हुई। 2 हजार रुपए के नोट बदलने के चक्कर में जब कारोबारी गोयल 500-500 रूपय के रूप में कैश लेकर पहुंचे तो उन्हें अलग-अलग जगह ले जाया गया और फिर इसके बाद सब-इंस्पेक्टर और उसके लोग उन्हें डरा-धमकाकर जबरन सुनसान जगह पर ले गए. जहां 1 करोड़ रुपए उनकी गाड़ी से निकालने के बाद उन्हें भाग जाने को कहा गया। जान से मारने की धमकी दी गई।

Chandigarh Police Sub-Inspector Looted Businessman
Chandigarh Police Sub-Inspector Looted Businessman

 

बदनाम हो गई चंडीगढ़ पुलिस

फिलहाल, अपने इस सब-इंस्पेक्टर के काले कारनामे से चंडीगढ़ पुलिस लोगों के बीच बदनाम हो गई। चंडीगढ़ पुलिस पर से बदनामी का यह दाग कैसे मिटेगा? यह पुलिस की कार्रवाई पर निर्भर करता है और इस पर भी की आगे से ऐसी कोई घटना न होने पाये। बता दें कि आरोपी सब-इंस्पेक्टर फोगाट को पहले भी एक मामले में नौकरी से हटाया जा चुका है लेकिन मामला क्लियर होने के बाद उसे दोबारा से नौकरी पर रख लिया गया था और उसने अब ये कांड कर दिया।