Chandigarh Mock Drill: चंडीगढ़ RBI में बम... सूचना मिलते ही कमांडो आए हरकत में, सर्चिंग में मिला डमी बम, यह मॉक ड्रिल थी

चंडीगढ़ RBI में बम... सूचना मिलते ही कमांडो आए हरकत में, बैंक की घेराबंदी की, सर्चिंग में मिला डमी बम, यह पुलिस की मॉक ड्रिल थी

Chandigarh Police RBI Mock Drill Search Operation After Delhi Blast

Chandigarh Police RBI Mock Drill Search Operation After Delhi Blast

Chandigarh Police Mock Drill: दिल्ली कार बम ब्लास्ट के बाद देशभर में सुरक्षा व्यवस्था को चौकस रखा जा रहा है। जहां इसी क्रम में आज चंडीगढ़ में मॉक ड्रिल की गई। SP ऑपरेशंस गीतांजलि खंडेलवाल के डायरेक्शन में आयोजित इस मॉक ड्रिल में सुरक्षा और एक्शन की प्रभावी तैयारी जांचने के लिए शहर के सेक्टर-17 स्थित रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया के परिसर में बम होने की सूचना फैलाई गई। जहां सूचना मिलते ही चंडीगढ़ पुलिस की काउंटर टीमें और चंडीगढ़ एडमिनिस्ट्रेशन की दूसरी इमरजेंसी सर्विसेज़ तुरंत हरकत में आ गईं।  

घेराबंदी कर बैंक को खाली कराया

बम की सूचना पर ऑपरेशन सेल के कमांडो तुरंत ही एक्टिव मोड में थे और उन्होंने मौके पर पहुंचकर कुछ ही देर में बैंक को पूरी तरह से खाली कराते हुए घेराबंदी कर ली। इसके बाद ऑपरेशन सेल, बम डिटेक्शन स्क्वॉड और डॉग स्क्वॉड की टीमों ने मिलकर सर्च ऑपरेशन चलाया। जहां सर्चिंग के दौरान आरबीआई की पार्किंग एरिया में खड़ी थार रॉक्स कार के पिछले हिस्से से डमी बम को सफलतापूर्वक बरामद किया गया। डमी बम बरामद होने के बाद आरबीआई के अंदर-बाहर परिसर के चप्पे-चप्पे पर पूरी तलाशी ली, लेकिन कोई और संदिग्ध चीज़ नहीं मिली।

वहीं बम मिलने के बाद की कार्रवाई की प्रक्रिया को अपनाते हुए मौके से मिले डमी बम को सैंड बैग ट्रक में चंडीगढ़ पुलिस की पायलट और एस्कॉर्ट PCR गाड़ियों के साथ पुलिस लाइन्स, सेक्टर-26, चंडीगढ़ के खुले मैदान में सुरक्षित रूप से ले जाया गया ताकि उसे डिफ्यूज किया जा सके। SP ऑपरेशंस गीतांजलि खंडेलवाल ने कहा कि, चंडीगढ़ के सिक्योरिटी सिनेरियो और दिल्ली के लाल किले में हाल ही में हुए बम ब्लास्ट को ध्यान में रखते हुए आरबीआई में इस मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया ताकि भविष्य में किसी भी अप्रिय घटना पर हम त्वरित एक्शन ले सकें।

थाना-17 की पुलिस भी मौके पर रही

बता दें कि आरबीआई में बम की सूचना मिलते ही ऑपरेशन सेल, डॉग स्क्वॉड टीम, बम स्क्वॉड टीम के साथ-साथ PCR गाड़ियां, GMSH-16 से एम्बुलेंस, सेक्टर-26 पुलिस हॉस्पिटल से एम्बुलेंस, डायल-112, फायर ब्रिगेड की गाड़ी, सिविल डिफेंस की टीम, मोबाइल फोरेंसिक टीम, डिस्ट्रिक्ट क्राइम सेल और लोकल पुलिस स्टेशन-17 की टीम भी तुरंत मौके पर पहुंची थी। चंडीगढ़ पुलिस के अनुसार ऐसी मॉक ड्रिल किसी भी आपात स्थिति में त्वरित, प्रभावी और समन्वित कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए बेहद आवश्यक है। रिपोर्ट- रंजीत शम्मी

Chandigarh Police RBI Mock Drill Search Operation After Delhi Blast

Chandigarh Police RBI Mock Drill Search Operation After Delhi Blast

Chandigarh Police RBI Mock Drill Search Operation After Delhi Blast

Chandigarh Police RBI Mock Drill Search Operation After Delhi Blast