Chandigarh Police Caught Battery Thiefs: चंडीगढ़ में बैटरी चोर पकड़े गए, पुलिस ने 12 घंटे में केस सॉल्व किया
BREAKING
चंडीगढ़ के उद्योगपति एमपी चावला की बड़ी जीत; डा. लाल पैथ लैब से खाली कराया अपना परिसर, कोर्ट के आदेश से कब्जा हटा, पढ़िए चंडीगढ़ के धनास में निकली जगन्नाथ रथ यात्रा; 'महाप्रभु' की जय-जयकार से गूंजा क्षेत्र, भक्ति भाव में झूमते दिखे लोग, गजब उल्लास दिखा 11 लड़कियों से शादी के लिए 1900 लड़कों का आवेदन; इंटरव्यू के बाद 11 सिलेक्ट, लड़कियों की राय ली, घर-रोजगार को देखा गया CM भगवंत मान की आज मैरिज एनिवर्सरी; पत्नी गुरप्रीत कौर ने लिखा- मेरे हमसफ़र को शादी की सालगिरह मुबारक, आप बुलंदियों पर रहें पंजाब में यात्रियों से भरी बस पलटी; कई लोगों की मौत से हाहाकार, कार से टक्कर के बाद हुआ भीषण हादसा, CM मान ने जानकारी ली

12 घंटे में केस सॉल्व... चंडीगढ़ में ये वारदात कर छिप नहीं पाए आरोपी, पुलिस ने तेज रफ्तार से धर दबोचा, VIDEO

Chandigarh Police Caught Battery Thiefs

Chandigarh Police Caught Battery Thiefs

Chandigarh Police Caught Battery Thiefs: चंडीगढ़ में गाड़ियों से बैटरी चोरी होने की कई वारदातें सामने आती हैं। लेकिन अब इन वारदातों पर चंडीगढ़ पुलिस ने तेजी से शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। पुलिस कुछ ही घंटों में आरोपियों को पकड़ ले रही है। सेक्टर-18 की ऐसी ही तीन वारदातों को पुलिस ने 12 घंटों में सुलझा लिया है।

दरअसल, यहां बीते कल दो स्कूल बसों और एक महिंद्रा गाड़ी से तीन बैटरी चोरी की गईं थीं। जिसके बाद थाना-19 पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई। वहीं शिकायत मिलने के बाद डीएसपी ईस्ट पलक गोयल की सुपरविजन में थाना-19 प्रभारी जूलदान सिंह ने एक टीम गठित की और बैटरी चोरी करने वाले आरोपियों को 12 घंटे में धर दबोचा। इन दो आरोपियों के साथ एक अन्य नाबालिग आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया।

डीएसपी ईस्ट पलक गोयल ने जानकारी देते हुए बताया कि, थाना-19 पुलिस की टीम के लिए यह एक बड़ी सफलता है। पुलिस टीम ने वारदात के 12 घंटे में आरोपियों को पकड़ लिया। डीएसपी गोयल ने बताया कि, पकड़े गए आरोपियों से पुलिस ने 5 गाड़ियों की बैटरी बरामद की हैं। आरोपियों में एक की पहचान खुडा अली शेर के रहने वाले 30 वर्षीय सुखविंदर सिंह और एक की पहचान नयागांव मोहाली के रहने वाले 37 वर्षीय पवन कुमार के रूप में हुई है। दोनों को रिमांड पर ले लिया गया है। जबकि एक नाबालिग आरोपी बाल सुधार गृह भेजा जाएगा.

कबाड़ी को बैटरी बेचते थे

डीएसपी ईस्ट पलक गोयल ने आगे बताया कि, आरोपी बैटरी चोरी करके खुडा अली शेर के ही एक कबाड़ी को बेचते थे। जिसकी पहचान कबाड़ी पवन कुमार के रूप में हुई है। गोयल ने कहा कि, हम आरोपियों से और जानकारी जुटाएंगे। इनसे पता करेंगे कि इससे पहले इन्होंने कितनी बैटरी चोरी कीं और उनका क्या किया? डीएसपी ने बताया कि, पकड़े गए आरोपियों से बरामद दो बैटरियां हमारे क्षेत्र की नहीं हैं। हम उनकी जांच कर रहे हैं.

रिपोर्ट- रंजीत शम्मी

 

यह भी पढ़ें- मनचाहा प्यार, सौतन से छुटकारा, बिगड़े काम बनाएं... चंडीगढ़ में महिला के 8 लाख चले गए, बंगाली बाबा के नंबर पर घुमाया था फोन, 3 पकड़े गए