Chandigarh Mayor Election

Chandigarh : मेयर चुनाव: राजनैतिक दलों की बैठकों का दौर जारी, निगम के तीनों पदों पर होगी भाजपा की जीत : अरुण सूद, धांधली नहीं हुई तो इस बार आप का मेयर बनेगा : प्रेम गर्ग

MC-Chandigarh

Chandigarh Mayor Election

अर्थ प्रकाश/वीरेंद्र सिंह

Chandigarh Mayor Election : चंडीगढ़। मेयर (Mayor) के आगामी 17 जनवरी को होने वाले चुनाव को लेकर चंडीगढ़ नगर निगम के तीनों प्रमुख दलों और उनके पार्षदों की गतिविधियां और दिलों की धडक़नें तेज हो गई हैं। बता दें कि आगामी 12 जनवरी को मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर (Mayor, Senior Deputy Mayor and Deputy Mayor) पदों के लिए नामांकन पत्र भरे जाने की अंतिम तारीख है। किन्तु अभी तक किसी भी दल की तरफ से कोई नामांकन नहीं आया है। उल्लेखनीय है कि भाजपा कुल 14 पार्षदों और नगर सांसद को मिलाकर कुल 15 वोटों के हिसाब से पहले स्थान पर बनी है। इसी प्रकार 14 पार्षदों के साथ आम आदमी पार्टी दूसरे स्थान पर है, जबकि संख्या बल के हिसाब से 6 पार्षदों के साथ कांग्रेस तीसरे स्थान पर है। शिरोमणि अकाली दल की एक अलग वोट है, जिसके बारे में कयास लगाये जा रहे हैं कि वह भी भाजपा के पक्ष में ही जायेगी। 

सभी दलों को सेंधमारी की चिंता / All parties concerned about burglary

इस प्रकार कुल 35 वार्डों के पार्षदों में से जीत के लिए 18 वोटों की जरूरत पड़ेगी। सभी दलों की इस संख्याबल से नीचे ही वोटें बनती हैं। इसलिए इन तीनों दलों को अपने दल में सेंधमारी लगने की चिंता ज्यादा सता रही है। हालांकि भाजपा हाईकमान (BJP high command) बार-बार यह बात कहने से पीछे नहीं हट रहा है कि मेयर सहित तीनों पदों पर उसी के प्रत्याशी ही जीत हासिल करेंगे। किंतु आप और कांग्रेस के हुंकार भरने से भाजपा को भी अंदर ही अदंर इस बात का डर सताने लगा है कि कहीं उन्हीं के पार्षद ही हाईजैक न कर लिये जाएं। 

आप-कांगे्रस को अपने-अपने पार्षदों की चिंता / AAP-Congress worried about their respective councilors

आम आदमी पार्टी और कांग्रेस को अपने-अपने पार्षदों को संभालने की चिंता सता रही है। कुल ले-देकर कोई भी दल निश्चिंत नहीं है कि चुनावी समर में ऊंट किस करवट बैठेगा। 

आप+कांग्रेस पलट सकती हैं बाजी / AAP+Congress can reverse the game

यदि आप और कांग्रेस (Congress ) मिल जाएं तो जीत का आंकड़ा 14+6 मिलाकर कुल 20 बनता है, जबकि जीत के लिए केवल 18 वोटें ही पर्याप्त हैं। इसलिए भाजपा भी परेशान है कि इस खेल में कहीं वह मार न खा जाए। दूसरी तरफ चंडीगढ़ प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरुण सूद एवं कांग्रेस से आये  और भाजपा संगठन में उपाध्यक्ष पद पर आसीन देवेंदर सिंह बबला भी पूर्ण विश्वास के साथ यह कहते नहीं थकते कि जीत भाजपा की ही होगी और निगम की तीनों प्रतिष्ठित सीटों पर भाजपा का ही परचम लहरायेगा। तीनों दलों के प्रमुखों में से मेयर सहित तीनों पदों के प्रत्याशियों के नामों का खुलासा अभी तक नहीं किया जा रहा है।

कनवरजीत राणा-अनूप गुप्ता आगे / Kanwarjit Rana-Anoop Gupta Forward

किंतु खबरों के गलियारों से यही लगता है कि सत्तापक्ष यानि भाजपा की तरफ से कनवरजीत राणा, अनूप गुप्ता, महेश इंदर सिंंह सिद्धू, सौरभ जोशी एवं दलीप शर्मा मेयर पद के प्रत्याशी हो सकते हैं। किंतु इस दौड़ में कनवरजीत राणा और अनूप गुप्ता सबसे आगे बताया जा रहे हैं।

ये हैं दावेदार / Here are the contenders

आम आदर्मी पार्टी से योगेश ढींगरा, जसबीर सिंह लाडी और दमनप्रीत सिंह दावेदार हैं। कांग्रेस के मौजूदा पार्षदों में से पार्टी के उपाध्यक्ष एवं युवा नेता गुरप्रीत सिंह गाबी, जसबीर सिंह बंटी और पूर्व डिप्टी मेयर युवा महिला नेता गुरबख्श रावत मेयर पद के प्रत्याशी हो सकते हैं। किन्तु  यदि आप के साथ किसी प्रकार का अलायंस हो जाता है तो वह मेयर पद तो आप को देने के हक में जा सकती है, परंतु सीनियर डिप्टी मेयर व डिप्टी मेयर पदों पर अपने प्रत्याशी को रखने की इच्छुक है। 

इस बार भी हंगामे के आसार / Chances of uproar this time too

इस बार भी चुनाव में धक्का-मुक्की होने की प्रबल संभावना व्यक्त की जा रही है। पिछली बार आम आदमी पार्टी नई-नई चुनाव जीतकर सदन में पहुंची थी। संख्या बल में पहले स्थान पर होने के  बावजूद उसका मेयर नहीं बन सका था। इसलिए इस बार वह पूरी तैयार के साथ मैदान में उतरेगी। ऐसे में पिछले चुनाव की भांति इस बार भी शोर-शराबा, हल्ला-गुल्ला होने की प्रबल संभावना जताई जा रही है। 

ये भी पढ़ें ...

प्रेमलता ने सैक्टर 34 की मार्किट का दौरा किया, मार्केट एसोसिएशन ने किया स्वागत

ये भी पढ़ें ...

हो जाओ सावधान सार्वजनिक स्थानों पर लगे चार्जिंग स्टेशन पर डिवाइस चार्ज करने से हो सकते हो साइबर के शिकार : एसपी सुरेन्द्र भोरिया