Chandigarh Man Climbed on Tower- चंडीगढ़ में मोबाइल टावर पर चढ़ा शख्स, पुलिस मौके पर; इस मामले में सुनवाई नहीं हुई तो सनक गया

चंडीगढ़ में मोबाइल टावर पर चढ़ा शख्स, पुलिस मौके पर; इस मामले में सुनवाई नहीं हुई तो सनक गया, उतारने की कोशिश की जा रही

Chandigarh Man Climbed on Cell Tower High Drama Video News Latest

Chandigarh Man Climbed on Cell Tower High Drama Video News Latest

Chandigarh Man Climbed on Tower: चंडीगढ़ में मंगलवार सुबह हैरान करने वाला एक मामला सामने आया है। यहां एक शख्स मोबाइल टावर पर चढ़ गया। जिसके बाद न उतरने की जिद पकड़ ली। वहीं शख्स को टावर पर चढ़ा देख पुलिस के हाथ-पांव फूल गए। सूचना पाते ही थाना 17 पुलिस मौके पर पहुंची और शख्स को टावर से नीचे उतारने की कोशिश की गई। मौके पर फायर ब्रिगेड-एंबुलेंस को भी बुलाया गया। वहीं टावर पर चढ़े शख्स को देखने के लिए आसपास भारी भीड़ इकट्ठा हो गई।

सेक्टर 17 स्थित बस स्टैंड के नजदीक का मामला

दरअसल, यह पूरा मामला चंडीगढ़ के सेक्टर 17 स्थित बस स्टैंड के नजदीक का है। टावर पर चढ़े शख्स का नाम विक्रम बताया जा रहा है। वह हरियाणा के जींद का रहने वाला है। शुरुवाती जानकारी में यह बताया जा रहा है कि, विक्रम इसलिए मोबाइल टावर पर चढ़ा क्योंकि वह जमीनी विवाद के एक मामले से जूझ रहा है। विक्रम का जमीनी मामले में गांव जटाना जिला मानसा में झगड़ा है। जिसके चलते वह सेक्टर 17 स्थित नज़दीक बस स्टैंड के पास मंगलवार को सुबह करीब 8:30 बजे टावर पर चढ़ गया। विक्रम का आरोप है कि मामले में कोई सुनवाई नहीं हो रही।

टावर पर चढ़े शख्स के पास माइक भी

खास बात यह भी है कि, टावर पर चढ़े शख्स ने अपने हाथ में माइक भी ले रखा है। वह अपनी बात टावर के ऊपर से माइक से बोल रहा है। नीचे आप मौके से आए वीडियो देख सकते हैं।

 

रिपोर्ट- रंजीत शम्मी