Chandigarh Infosys Dead Body Found| चंडीगढ़ की आईटी कंपनी में लाश मिली, इन्फोसिस का स्टोर खुला तो उड़े होश
BREAKING
जम्मू-कश्मीर में CRPF जवानों से भरी गाड़ी खाई में गिरी; इतने जवान हुए शहीद, दिल्ली तक मचा हड़कंप, उधमपुर में हुआ ये हादसा ट्रंप के टैरिफ पर PM मोदी का बहुत बड़ा बयान; बोले- भारत समझौता नहीं करेगा, मैं जानता हूं मुझे व्यक्तिगत रूप से बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी 'सामने सैलाब का बवंडर, जिंदा बचने के लिए भागते लोग'; पल में तिनके की तरह बहे, रोंगटे खड़े कर रहा उत्तरकाशी का ये नया वीडियो मोहाली में फैक्ट्री में भीषण ब्लास्ट; इतने लोगों की मौत, धमाका इतना तेज की फैक्ट्री की छत फटकर नीचे गिरी, आसपास की बिल्डिंग हिलीं बैंक लोन पर राहत की खबर; RBI ने फिर लिया बड़ा फैसला, Repo Rate को लेकर गवर्नर संजय मल्होत्रा ​​ने किया ये ऐलान

चंडीगढ़ की आईटी कंपनी में लाश; इन्फोसिस का स्टोर खुला तो उड़े होश, सनसनी के बीच पहुंची पुलिस

 Chandigarh Infosys Dead Body Found

Chandigarh Infosys Dead Body Found

Chandigarh Infosys Dead Body Found: चंडीगढ़ में फिर से एक लाश मिली है। अबकी बार शहर के आईटी पार्क क्षेत्र स्थित इन्फोसिस से लाश को बरामद किया गया है। आईटी कंपनी इन्फोसिस के स्टोर में एक युवक की लाश पड़ी थी। मृतक युवक की पहचान सेक्टर 25 के रहने वाले 30 वर्षीय अंकित के रूप में हुई है। सूचना मिलने के बाद मौके पर स्थानीय पुलिस ने अंकित की लाश अपने कब्जे में ले ली है और पोस्टमार्टम के लिए भेज पूक्षताक्ष व छानबीन के साथ आगे की बनती कार्रवाई कर रही है।

पुलिस की शुरुवाती जांच में अभी अंकित की मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। हालांकि, माना जा रहा है कि अंकित ने आत्महत्या की होगी। फिलहाल, पुलिस को अंकित की पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही अंकित की संदिग्ध मौत पर से पर्दा उठ पाएगा।

स्टोर का गेट खोला तो

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार, वीरवार सुबह 8 बजे के आसपास इन्फोसिस में काम करने वाला एक अन्य कर्मी जब स्टोर पहुंचा और उसने स्टोर के पिछली साइड का गेट खोला तो उसके होश उड़ गए। बताया जा रहा है कि, मृतक अंकित यहां मृत पड़ा था और उसके गले में फांसी का फंदा था।

रिपोर्ट- रंजीत शम्मी