Chandigarh Furniture Market Fire| चंडीगढ़ फर्नीचर मार्केट में भीषण आग; दुकानें धू-धू कर जल रहीं, दमकल की गाड़ियां पहुंचीं
BREAKING
पंजाब CM ने गृह मंत्री अमित शाह से की मुलाकात; मीटिंग के बाद भगवंत मान ने बताया किन मुद्दों पर हुई चर्चा, SYL पर भी बड़ी बात भारत की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन शुरू; एकदम लग्जरी फीलिंग, अलग ही लेवल... यहां अंदर से देखिए, जानें कितना होगा किराया चंडीगढ़ के स्कूलों में सर्दी की छुट्टियां खत्म; शिक्षा विभाग ने टाइमिंग को लेकर जारी की यह अधिसूचना, स्टूडेंट्स फटाफट यहां देख लें पंजाब में दिल दहलाने वाला हादसा; नेशनल हाईवे पर फॉर्च्यूनर कार की डिवाइडर से टक्कर, 1 पुलिसकर्मी समेत 5 लोगों की दर्दनाक मौत चंडीगढ़ पुलिस में तबादले; SI-ASI और कांस्टेबल इधर से उधर, 3 सब-इंस्पेक्टरों को पुलिस लाइन से थानों में नियुक्ति, पूरी लिस्ट

चंडीगढ़ फर्नीचर मार्केट में भीषण आग; दुकानें धू-धू कर जल रहीं, काले धुएं का विकराल गुबार दूर तक देखा जा रहा, दमकल की गाड़ियां पहुंचीं

Chandigarh Furniture Market Fire Many Shops Brunt News Update

Chandigarh Furniture Market Fire Many Shops Brunt News Update

Chandigarh Furniture Market Fire: चंडीगढ़ में सेक्टर-53-54 की फर्नीचर मार्केट में भीषण आग लग गई है। मार्केट की कई दुकानें आग की चपेट में आई हुईं हैं और तेज लपटों के साथ धू-धू कर जल रहीं हैं। साथ ही आग के बीच उठता काले धुएं का विकराल गुबार आसमान में दूर तक देखा जा रहा है।

आग पर काबू पाने के लिए दमकल की गाड़ियां पहुंचीं

आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं हुईं हैं और आग पर काबू पाने के लिए जद्दोजहद कर रहीं हैं। पुलिस भी मौके पर मौजूद है। आग कैसे लगी इसकी जानकारी अभी नहीं मिल पाई है। लेकिन आग की घटना में भारी माली नुकसान नजर आ रहा है। खबर लिखे जाने तक किसी के हताहत या घायल होने की खबर भी नहीं है।

फर्नीचर मार्केट में पहले भी लग चुकी आग

अभी गर्मी भी नहीं आई है और फर्नीचर मार्केट में आग लगने लगी है। इससे पहले भी कई बार चंडीगढ़ फर्नीचर मार्केट में भीषण आग लग चुकी है और हर बार भारी माली नुकसान हुआ है। कई दुकानें जली हैं और फर्नीचर का सामान जला है। लेकिन आग लगने का सिलसिला बंद नहीं हुआ। आखिर फर्नीचर मार्केट में आग लग कैसे जाती है? किसकी लापरवाही है या कोई और कारण है. इसकी गहन जांच होनी चाहिए। रिपोर्ट- रंजीत शम्मी

फर्नीचर मार्केट में आग के वीडियो