वो जब बन गया 'नकली DGP चंडीगढ़'! नाम, वर्दी में तस्वीर और फिर सिर्फ धोखा... अब पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई की तो यह बात आई सामने

वो जब बन गया 'नकली DGP चंडीगढ़'! नाम, वर्दी में तस्वीर और फिर सिर्फ धोखा... अब पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई की तो यह बात आई सामने

Chandigarh Fake DGP News

Chandigarh Fake DGP News

Chandigarh Fake DGP News : शातिर ठग तो किसी को भी अपना निशाना बना सकते हैं और आयेदिन न जाने कितनों को बनाते भी रहते हैं लेकिन हाल ही में चंडीगढ़ से आये एक मामले ने सबको बेहद हैरान कर दिया| किसी को ये अंदाजा नहीं था कि शातिर ठग यहां तक अपना हाथ डालेंगे|

दरअसल, हुआ यूं कि किसी शातिर ठग ने DGP चंडीगढ़ प्रवीर रंजन के नाम और उनकी वर्दी में तस्वीर के साथ व्हाट्सएप पर उनकी क्लोन प्रोफाइल बना ली और उस प्रोफाइल के साथ फिर अपनी धोखेबाजी की विद्या शुरू कर दी| आलम यह रहा कि खुद DGP चंडीगढ़ प्रवीर रंजन को इसे लेकर ट्वीट करना पड़ा| DGP चंडीगढ़ को लोगों से अपील करनी पड़ी कि वे सावधान रहते हुए इस बारे में साइबर क्राइम को रिपोर्ट करें|

हालांकि, DGP चंडीगढ़ द्वारा इस प्रकार का ट्वीट करने पर उनपर लोगों द्वारा खूब तंज भी कसा गया| लोगों का कहना था कि बताओ DGP को लोगों से रिपोर्ट करने की अपील करनी पड़ रही है| हद है...| फिलहाल, DGP प्रवीर रंजन ने तो ट्वीट करके इसलिए जानकारी दी थी ताकि लोग शातिर ठग द्वारा बनाई गई उनकी क्लोन प्रोफाइल के झांसे में न आएं|

पुलिस ने मामला दर्ज कर की कार्रवाई ....

इधर, अब पुलिस इस पूरे मामले में जांच-पड़ताल कर बनती कार्रवाई कर रही है| पुलिस ने अज्ञात शातिर ठग के खिलाफ आईपीसी की धारा 419, 420, 468, 471 ,511 के तहत थाना 19 में मामला दर्ज किया है| मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने अबतक मामले की जांच में यह पाया कि जिस नंबर से व्हाट्सएप पर DGP चंडीगढ़ की क्लोन प्रोफाइल बनाई गई, वह नंबर उत्तर प्रदेश में एक लेबर का काम करने वाले का था। लेकिन अब उसका नंबर बंद है। उक्त लेबर को इस बारे में कोई जानकारी नहीं है| पुलिस जांच कर रही है।

DGP प्रवीर रंजन का ट्वीट पढ़िए.... क्या कहा था ....

DGP प्रवीर रंजन ने ट्वीट करते हुए लिखा था ''मैं सभी लोगों से अनुरोध करता हूं कि कृपया इस धोखेबाज की रिपोर्ट करें जो मेरे नाम और डीपी का उपयोग कर रहा है, अमेज़ॅन गिफ्ट कार्ड मांग रहा है। DGP प्रवीर रंजन ने कहा था कि लोग साइबर क्राइम- chd@nic.in पर रिपोर्ट कर सकते हैं''|

Chandigarh Fake DGP News
Chandigarh Fake DGP News

चंडीगढ़ से पहले भी आये ऐसे मामले ....

बतादें कि, चंडीगढ़ में पहले भी इसी प्रकार के मामले देखने को मिल चुके हैं| लेकिन डीजीपी के साथ ऐसा पहली बार हुआ| पिछले दिनों चंडीगढ़ में प्रशासक बनवारीलाल पुरोहित के प्रधान सचिव की क्लोन प्रोफाइल बनाकर शातिरों ने प्रशासक की सुरक्षा में तैनात एसपी से एक लाख रूपए ठग लिए थे। वहीं शातिरों ने पीजीआई के डायरेक्टर की क्लोन प्रोफाइल बनाकर ठगी का प्रयास किया था। इसके अलावा शातिरो ने शहर में कई उच्च अधिकारियों की क्लोन प्रोफाइल बनाकर ठगी करने का प्रयास किया है। चंडीगढ़ के कई पुलिस वालों की फेसबुक प्रोफाइल की क्लोन प्रोफाइल बनाई गई है और फिर लोगों से पैसों की डिमांड की गई है| इसमें चंडीगढ़ पुलिस के अलावा चंडीगढ़ के और लोग भी शामिल हैं| जिनके साथ ऐसा हुआ है|

रिपोर्ट- रंजीत शम्मी