चंडीगढ़ में बड़ी घटना: डंपिंग ग्राउंड में लगी आग, कचरे के ढेर से उठ रहा जहरीला धुंआ, लोग बेहाल
BREAKING
उत्तराखंड में बादल फटा, भीषण सैलाब; SDRF की टीम रवाना की गई, लोगों को सेफ रेस्क्यू करने का प्रयास, मानसून सीजन बना आफत चंडीगढ़ के उद्योगपति एमपी चावला की बड़ी जीत; डा. लाल पैथ लैब से खाली कराया अपना परिसर, कोर्ट के आदेश से कब्जा हटा, पढ़िए चंडीगढ़ के धनास में निकली जगन्नाथ रथ यात्रा; 'महाप्रभु' की जय-जयकार से गूंजा क्षेत्र, भक्ति भाव में झूमते दिखे लोग, गजब उल्लास दिखा 11 लड़कियों से शादी के लिए 1900 लड़कों का आवेदन; इंटरव्यू के बाद 11 सिलेक्ट, लड़कियों की राय ली, घर-रोजगार को देखा गया CM भगवंत मान की आज मैरिज एनिवर्सरी; पत्नी गुरप्रीत कौर ने लिखा- मेरे हमसफ़र को शादी की सालगिरह मुबारक, आप बुलंदियों पर रहें

चंडीगढ़ में बड़ी घटना: डंपिंग ग्राउंड में लगी आग, कचरे के ढेर से उठ रहा जहरीला धुंआ, लोग बेहाल

Chandigarh Dumping Ground Fire Latest News

Chandigarh Dumping Ground Fire Latest News

Chandigarh Dumping Ground Fire Latest News : चंडीगढ़, सिटी ब्यूटीफुल तो है लेकिन देश की राजधानी दिल्ली की तरह यहां भी कचरे का एक पहाड़ बना हुआ है और अब इस कचरे के पहाड़ ने बड़ी आफत पैदा कर दी है| दरअसल, चंडीगढ़ के डड्‌डूमाजरा स्थित डंपिंग ग्राउंड यानि कचरे के पहाड़ में आग लग गई है और आग के बीच भयंकर धुंआ उठ रहा है जो कि डड्‌डूमाजरा में फैलकर लोगों को बेहाल कर रहा है, उन्हें सांस लेने में दिक्कत दे रहा है तो वहीं डड्‌डूमाजरा के आस-पास के इलाकों में भी इस धुंए का असर है| चूंकि यह धुंआ जलते कचरे से उठ रहा है और कचरे में तमाम प्रकार की खराब चीजें होती हैं तो इसलिए यह बेहद जहरीला और खतरनाक है| इस धुंए से शरीर को नुकसान पहुंच सकता है| फिलहाल, आग बुझाने के लिए दमकल विभाग द्वारा मशक्कत के साथ कोशिश की जा रही है|

बुधवार सुबह लगी आग....

मिली जानकारी के मुताबिक, डड्‌डूमाजरा स्थित डंपिंग ग्राउंड में आग की यह घटना बुधवार तड़के घटी| डंपिंग ग्राउंड में आग लगी देखी गई जो कि धीरे-धीरे सुलगती हुई तेज धुंए के साथ फैलती जा रही थी| इसके बाद जब आग लगने की सूचना दमकल विभाग के पास पहुंची तो दमकल की कई गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया लेकिन कचरे के ढेर में सुलगती आग पर जल्दी काबू नहीं पाया जा सका| डंपिंग ग्राउंड में आग बुझाने का काम चल रहा है| वहीं, अभीतक आग लगने का कारण स्पष्ट रूप से सामने नहीं आया है| आग कैसे लगी इसका पता लगाया जा रहा है| बतादें कि, इससे पहले भी डंपिंग ग्राउंड में आग की घटना घट चुकी है|

गर्मी में आग की घटनाएं बढ़ जाती हैं...

बता दें कि गर्मी के मौसम में आग की घटनाएं बढ़ जाती हैं| गर्मी के मौसम में जरा सी भी चिंगारी भयंकर आग का रूप ले लेती है| अभी पीछे दिल्ली के डंपिंग ग्राउंड में भी भीषण आग लग गई थी| जिससे निकलने वाले धुंए ने दिल्ली में पहले बढ़े प्रदूषण को और ज्यादा बढ़ा दिया था और लोगों के लिए बड़ी दिक्कत पैदा कर दी थी|