Chandigarh District Court Bomb News

चंडीगढ़ जिला अदालत में बम?, VIDEO; पूरा कोर्ट परिसर खाली, पुलिस फोर्स ने इलाका सील किया

Chandigarh District Court Bomb News

Chandigarh District Court Bomb News

Chandigarh District Court Bomb News: सेक्टर-43 स्थित चंडीगढ़ जिला अदालत में बम होने की सूचना मिली है। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस फोर्स ने अदालती परिसर को पूरी तरह से खाली करा दिया है और एक्शन मोड के साथ गहन चेकिंग की जा रही है। चंडीगढ़ पुलिस के अलग-अलग अधिकारी, स्थानीय पुलिस टीम व बम स्क्वायड, डाग स्क्वायड, आपरेशन सेल, क्राइम ब्रांच जैसी तमाम यूनिटें मौके पर तैनात हैं। इसके साथ ही एम्बुलेंस और फायरब्रिगेड की गाड़ियां भी मौके पर मौजूद हैं। जिला अदालत के आसपास का इलाका भी सील कर दिया गया है। किसी को भी अदालती परिसर के नजदीक आने की इजाजत नहीं है।

क्या वाकई चंडीगढ़ जिला अदालत में बम?

फिलहाल, बम होने के बारे में अभी स्पष्ट कुछ नहीं जा सकता। पुलिस की चेकिंग जारी है। बताया जा रहा है कि, एक लेटर के जरिए चंडीगढ़ जिला अदालत में बम होने की सूचना मिली। जिसके बाद जिला अदालत सहित चंडीगढ़ पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। हालांकि, बम होने की सूचना को अफवाह भी माना जा रहा है। यह किसी की शरारत या साजिश भी हो सकती है। साथ ही 26 जनवरी के मद्देनजर पुलिस की मॉकड्रिल भी।

वहीं जानकारी के अनुसार, चंडीगढ़ जिला अदालत के साथ-साथ पंचकूला जिला अदालत और पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट में भी अलर्ट जारी है और चेकिंग चल रही है।

रिपोर्ट- रंजीत शम्मी