Chandigarh Congress Former President Subhash Chawla Joins BJP Update

चंडीगढ़ में कांग्रेस को बहुत बड़ा झटका; सुभाष चावला ने BJP जॉइन की, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रहे, शहर के 2 बार मेयर बने

Chandigarh Congress Former President Subhash Chawla Joins BJP Update

Chandigarh Congress Former President Subhash Chawla Joins BJP Update

Subhash Chawla Joins BJP: लोकसभा चुनाव-2024 के बीच चंडीगढ़ में कांग्रेस को बहुत बड़ा झटका लगा है। पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और शहर के दो बार मेयर रहे सुभाष चावला अब बीजेपी में शामिल हो गए हैं।

चावला ने कांग्रेस से इस्तीफा देते हुए बीजेपी जॉइन कर ली। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष जतिंदर मल्होत्रा और लोकसभा उम्मीदवार संजय टंडन ने सुभाष चावला की बीजेपी में जॉइनिंग कराई। चावला के साथ-साथ उनके समर्थकों ने भी बीजेपी का दामन थामा है।

फिलहाल सुभाष चावला का बीजेपी में आना पार्टी को लोकसभा चुनाव में फायदा पहुंचाएगा। चावला की राजनीति काफी पुरानी है। वह अनुभावी और मझे हुए नेता हैं और लोगों के बीच उनकी अपनी पहुंच है। साथ ही चावला की छवि एक साफ-सुथरे और शांत नेता की है।

जून 2022 को अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया

सुभाष चावला चंडीगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भी रहे हैं। फरवरी 2021 में प्रदीप छाबड़ा को अध्यक्ष पद से हटाकर सुभाष चावला को ये पद कांग्रेस हाईकमान ने दिया था। हालांकि, सुभाष चावला ने अचानक 11 जून 2022 को अपने पद से इस्तीफा दे दिया था।

वहीं चावला के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने को लेकर कई तरह के सवाल उठे थे। पार्टी में सुभाष चावला की नाराजगी की चर्चाएं चलीं। वहीं अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के बाद चावला को कांग्रेस के लिए उतना सक्रिय नहीं देखा गया। जितना वह पहले सक्रिय रहे।

ऐसे में उनके कांग्रेस से दूरी बनाने और कांग्रेस छोड़ने की कई अटकलें बीच-बीच में जन्म लेती रहीं। वहीं अंतता चावला ने कांग्रेस से किनारा कर ही लिया। सुभाष चावला चंडीगढ़ प्रदेश यूथ कांग्रेस के भी अध्यक्ष रहे हैं।

चंडीगढ़ के 2 बार मेयर बने चावला

सुभाष चावला चंडीगढ़ के दो बार मेयर रहे हैं। चावला ने पहली बार 2003 और दूसरी बार 2023 में मेयर पद अपना कार्यकाल पूरा किया। चावला की गिनती चंडीगढ़ के बड़े नेताओं में की जाती है।