हरियाणा से भी डेपूटेशन पर चंडीगढ़ को मिले 30 डॉक्टर
BREAKING
लालू परिवार में मचा घमासान; बिहार चुनाव में हार के बाद बेटी रोहिणी आचार्य का फैमिली से नाता तोड़ने का ऐलान, राजनीति भी छोड़ी चंडीगढ़ पुलिस में अफसरों के तबादले; DSP किए इधर से उधर, उदयपाल सिंह को एसडीपीओ सेंट्रल से ट्रैफिक लगाया, देखें पूरी लिस्ट चुनाव जीतते ही बिहार में BJP का एक्शन शुरू; पूर्व केंद्रीय मंत्री समेत 3 नेताओं को पार्टी से बाहर निकाला, और नेताओं पर भी गिरेगी गाज मान सरकार का कमाल! 150 लाख मीट्रिक टन धान खरीद का ऐतिहासिक रिकॉर्ड! 11 लाख किसानों को मिला सीधा लाभ, ₹34,000 करोड़ से ज़्यादा का भुगतान 48 घंटे में CM भगवंत मान का बहुत बड़ा एक्शन; पंजाब पुलिस के SSP को किया Suspend, जानिए किस वजह से की गई कार्रवाई, पढ़ें

हरियाणा से भी डेपूटेशन पर चंडीगढ़ को मिले 30 डॉक्टर

हरियाणा से भी डेपूटेशन पर चंडीगढ़ को मिले 30 डॉक्टर

हरियाणा से भी डेपूटेशन पर चंडीगढ़ को मिले 30 डॉक्टर

इससे पहले पंजाब से भी चंडीगढ़ के कई डॉक्टर डेपूटेशन पर कर चुके हैं चंडीगढ़ में ज्वाइन
-धीरे धीरे स्वास्थ्य विभाग पूरी कर रहा, अपने अस्पतालों में डॉक्टरों की जरूरत

चंडीगढ़, 19 जुलाई (साजन शर्मा)
चंडीगढ़ प्रशासन स्वास्थ्य विभाग में डॉक्टरों की कमी को धीरे धीरे पूरा कर रहा है। पहले पंजाब से तो अब हरियाणा के डॉक्टरों को डेपूटेशन पर चंडीगढ़ में नियुक्ति दी गई है। प्रशासन ने मंगलावार को हरियाणा के विभिन्न डॉक्टरों को चंडीगढ़ में डेपूटेशन पर काम करने की अप्रूवल दी है। सेक्रेट्री हेल्थ, यशपाल गर्ग की ओर से एडवाइजर की हरी झंडी मिलने के बाद इसके आदेश जारी किये गए। पहले इनकी सेवाएं एक साल के लिये रहेंगी। जरूरत पड़ी तो इन्हें आगे बढ़ाया जाएगा। 30 डॉक्टरों को डेपूटेशन पर चंडीगढ़ में तैनात किया गया है।
इनमें डीसीएच, पंचकूला में तैनात डॉ. सौरव चौधरी जो मेडिकल ऑफिसर पेथोलॉजी, एमएलए हॉस्टल डिस्पेंसरी, सेक्टर 3, चंडीगढ़ में तैनात डॉ. हरप्रीत सिंह जो एममबीबीएस हैं, डीसीएच, पंचकूला में तैनात एमडी पैथोलॉजी डॉ. रवप्रीत कौर, डीसीएच करनाल में तैनात एमडी में तैनात डॉ. ओमपाल सैनी, डीसीएच करनाल में तैनात एमडी आर्थो डॉ. अमन सूद, एड्स कंट्रोल सोसायटी, पंचकूला में तैनात एमडी पैथोलॉजी डॉ. शालिनी पवार, एसडीसीएच नारायरणगढ़, अंबाला में तैनात सर्जरी के डॉ. मनोज वर्मा, सीएचसी-बामा, कुरुक्षेत्र में तैनात एमबीबीएस डॉ. सुमिता, सीएचसी, नानकपुर, पंचकूला में तैनात डॉ. मोनिका शोरी, डीसीएच, पंचकूला में तैनात एमडी कमयूनिटी मेडिसन की डॉ. अंजु बिश्नोई, डीसीएच, पंचकूला में तैनात एमडी साइकियेट्रिस्ट डॉ. एमपी शर्मा, एसडीसीएच, नारायणगढ़ में तैनात एनेस्थीसिया के डॉ. राजेश कुमार, डीसीएच, अंबाला में तैनात डॉ. विशाल सिंगला, एसडीसीएच, कालका में तैनात एमडी एनेस्थीसिया डॉ. परमदीप गर्ग, एसडीसीएच कालका में तैनात एलएसए ट्रेंड डॉ. हरीश गर्ग, यमुनानगर डीसीएच में तैनात एमबीबीएस डॉ. गगनदीप, रायरपुररानी की सीएचसी में तैनात एमडी एनेस्थीसिया के डॉ. गौरव धवन, डीजीएचएस पंचकूला में तैनात एमडी एनेस्थीसिया के डॉ. सुनील मुंशीराम चाटौले, डीसीएच, पंचकूला में तैनात पेडियेट्रिक्स के डॉ. रोहित शर्मा, सीएचसी दिघ्घल, झज्जर में तैनात ऑप्थेलमोलॉजी के डॉ. राजेश ढुल, डीजीएचएस, पंचकूला में तैनात ट्रांसफयूजन मेडिसन के डॉ. निकिता सूरिया, एसडीसीएच, कालका में तैनात एमबीबीएस डॉ. अमनदीप सिंह, डीसीएच, पंचकूला में तैनात एमडी इंटर्नल मेडिसन के डॉ. निखिल कुमार, पीसीएच बामला, भिवानी में तैनात एमबीबीएस डॉ. लवांशु सिंह, रायपुररानी की सीएचसी में तैनात एमबीबीएस डॉ. विकास चड्ढा, सीएचसी निगडू , करनाल में तैनात एमबीबीएस डॉ. राजीव कुमार ढांडा, न्यू हरियाणा सेक्रेट्रिएट, सेक्टर 17,चंडीगढ़ में तैनात एमबीबीएस डॉ. पवनीत गिल, पीएचसी, ओल्ड पंचकूला में तैनात एमबीबीएस डॉ. प्रीति कादियान, पीएचसी, मोरनी, पंचकूला में तैनात एमबीबीएस डॉ. उज्जवलजीत सिंह व डीसीएच, अंबाला सिटी में तैनात डीएनबी ऑप्थेलमोलॉजी डॉ. श्वेता मित्तल की तैनाती डेपूटेशन पर चंडीगढ़ में की गई है।