चंडीगढ़ प्रशासन में HCS-PCS अफसरों को अतिरिक्त चार्ज; जानिए किन अफसरों की बढ़ी ज़िम्मेदारी, किसके पास क्या विभाग रहेगा
Chandigarh Administration HCS-PCS Officers Gets Addition Charge
Chandigarh Administration: चंडीगढ़ प्रशासन में तैनात 6 HCS-PCS अफसरों को उनके वर्तमान कार्यभार के अलावा अतिरिक्त चार्ज सौंपा गया है। जिन 6 अफसरों पर ज़िम्मेदारी बढ़ाई गई है। उनमें 1 दानिक्स कैडर अफसर के साथ 3 पीसीएस कैडर और 2 HCS कैडर अफसर शामिल हैं।
दरअसल, पीसीएस रोहित गुप्ता के चंडीगढ़ प्रशासन से रिलीव होने पर इन सभी अफसरों को अतिरिक्त चार्ज सौंपा गया है। रोहित गुप्ता 12 जून को रिलीव हो जाएँगे। जिसके बाद उनके चार्ज इन अफसरों को देखने होंगे। वहीं रोहित गुप्ता के अलावा एचसीएस ईशा कंबोज को सीटीयू के निदेशक परिवहन-सह-मंडल प्रबंधक के कार्यभार से रिलीव करते हुए यह कार्यभार एचसीएस प्रद्युम्न सिंह को सौंपा गया है।