Chandigarh Administration celebrated the 77th Republic Day with परेड ग्राउंड, सेक्टर-17 में देशभक्ति के उल्लास के साथ चंडीगढ़ प्रशासन ने 77वां गणतंत्र दिवस मनाय

परेड ग्राउंड, सेक्टर-17 में देशभक्ति के उल्लास के साथ चंडीगढ़ प्रशासन ने 77वां गणतंत्र दिवस मनाया

132dfev

Chandigarh Administration celebrated the 77th Republic Day with

चंडीगढ़ प्रशासन द्वारा आज परेड ग्राउंड, सेक्टर-17, चंडीगढ़ में 77वां गणतंत्र दिवस अत्यंत उत्साह एवं देशभक्ति की भावना के साथ मनाया गया। इस अवसर पर यू.टी. चंडीगढ़ के मुख्य सचिव श्री एच. राजेश प्रसाद मुख्य अतिथि रहे।

मुख्य सचिव ने सर्वप्रथम बोगनवेलिया गार्डन स्थित युद्ध स्मारक पर देश की रक्षा में अपने प्राण न्योछावर करने वाले सशस्त्र बलों के वीर जवानों की स्मृति में पुष्पचक्र अर्पित किया।

समारोह का शुभारंभ मुख्य सचिव द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराने के साथ हुआ, जिसके उपरांत उन्होंने गार्ड ऑफ ऑनर का निरीक्षण किया। पुलिस टुकड़ियों एवं एनसीसी कैडेट्स द्वारा प्रस्तुत अनुशासित एवं प्रभावशाली मार्च-पास्ट ने वातावरण को देशभक्ति से ओत-प्रोत कर दिया।

गणतंत्र दिवस परेड में चंडीगढ़ प्रशासन के विभिन्न विभागों द्वारा आकर्षक एवं जानकारीपूर्ण झांकियां प्रस्तुत की गईं, जिनमें सामाजिक एवं विकासात्मक विषयों को प्रभावी रूप से दर्शाया गया।

भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी की झांकी में “मानवता को जीवित रखना”, जबकि चंडीगढ़ प्रदूषण नियंत्रण समिति द्वारा “स्वच्छ वायु के साथ सतत विकास की ओर चंडीगढ़” विषय को प्रदर्शित किया गया।
शिक्षा विभाग ने “वंदे मातरम् के 150 वर्ष”, तथा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग ने “पीएम सूर्य घर – मुफ्त बिजली योजना” को दर्शाया।

एक प्रसिद्ध ड्रोन नवप्रवर्तक की झांकी में “ड्रोन मैन ऑफ इंडिया” विषय प्रस्तुत किया गया। स्वास्थ्य विभाग की झांकी का विषय “टीबी मुक्त चंडीगढ़” रहा, जबकि नगर निगम द्वारा “स्वच्छ सवारी” को प्रदर्शित किया गया।

इंजीनियरिंग विभाग ने “ऊर्जा दक्षता – आत्मनिर्भर भारत की हरित शक्ति”, उद्योग विभाग ने “एमएसएमई: विकास एवं नवाचार का इंजन”, तथा वन विभाग ने “जल, जंगल और जमीन – यही प्रकृति का संतुलन है और यही हमारे भविष्य की कुंजी भी” विषय को दर्शाया।

अग्निशमन एवं बचाव सेवा विभाग की झांकी में “जनसमूह भवनों में अग्नि सुरक्षा – स्थायी अग्निशमन प्रणालियों का महत्व” विषय को प्रमुखता से प्रस्तुत किया गया।

समारोह में रंग एवं ऊर्जा का संचार करते हुए चंडीगढ़ के विभिन्न स्कूलों, कॉलेजों तथा GRIID के विद्यार्थियों द्वारा आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, जो कार्यक्रम के प्रमुख आकर्षणों में शामिल रहे।

जनसमूह को संबोधित करते हुए मुख्य सचिव श्री एच. राजेश प्रसाद ने स्वतंत्रता सेनानियों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की, जिनके बलिदानों से देश को आज़ादी प्राप्त हुई। उन्होंने कहा कि भारतीय संविधान प्राचीन लोकतांत्रिक मूल्यों तथा आधुनिक संवैधानिक सिद्धांतों का अद्भुत संगम है।
उन्होंने 26 जनवरी के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि संविधान को अंगीकार करना न्याय, स्वतंत्रता, समानता एवं बंधुत्व के प्रति राष्ट्र की प्रतिबद्धता को पुनः सुदृढ़ करता है, जो आज भी भारत की लोकतांत्रिक यात्रा का मार्गदर्शन कर रहे हैं।

चंडीगढ़ की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए मुख्य सचिव ने बताया कि वर्ष 2025 में चंडीगढ़ पुलिस ने देश में सबसे तेज औसत आपातकालीन प्रतिक्रिया समय 5.6 मिनट दर्ज किया है, जिसे क्विक रिस्पांस टीम मोटरसाइकिलों एवं सुदृढ़ पुलिस ढांचे से समर्थन मिला।
उन्होंने जानकारी दी कि यू.टी. चंडीगढ़ में आयुष्मान आरोग्य मंदिरों का 100 प्रतिशत संतृप्तिकरण प्राप्त किया गया है तथा 60 केंद्र कार्यरत हैं। इसके अतिरिक्त जीएमसीएच-32 में नया आपातकालीन एवं ट्रॉमा ब्लॉक पूर्ण हो चुका है, जिससे आपात स्वास्थ्य सेवाएं और अधिक सुदृढ़ हुई हैं।

मुख्य सचिव ने बताया कि चंडीगढ़ को उल्लास कार्यक्रम के अंतर्गत पूर्ण साक्षर केंद्र शासित प्रदेश घोषित किया गया है तथा PARAKH राष्ट्रीय सर्वेक्षण में सभी केंद्र शासित प्रदेशों में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है।
खेलों के क्षेत्र में प्रगति का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि सेक्टर-42 में अंतरराष्ट्रीय मानकों वाला बहुउद्देशीय इनडोर हॉल सहित अत्याधुनिक खेल परिसर विकसित किया जा रहा है।

उन्होंने यह भी बताया कि चंडीगढ़ ने राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार-2025 में प्रथम स्थान प्राप्त किया है तथा देश का पहला ऐसा शहर बना है जहां सभी सरकारी भवनों में 100 प्रतिशत सौर ऊर्जा संतृप्ति प्राप्त की गई है।

समारोह के दौरान सार्वजनिक सेवा, कला एवं संस्कृति, समाज सेवा एवं खेल के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए चंडीगढ़ प्रशासन के 32 कर्मचारियों एवं आम नागरिकों को प्रशंसा प्रमाण-पत्र प्रदान किए गए।
पांच पुलिस कर्मियों को राष्ट्रपति पुलिस पदक तथा 25 पुलिस कर्मियों को प्रशासक पुलिस पदक से सम्मानित किया गया।

ओवरऑल बेस्ट कंटिंजेंट ट्रॉफी (स्वर्ण जड़ित) चंडीगढ़ पुलिस को प्रदान की गई, जिसका नेतृत्व सुश्री कंवरदीप कौर, एसएसपी (यू.टी.) ने किया।

पुलिस कंटिंजेंट श्रेणी में चंडीगढ़ पुलिस (पुरुष) ने प्रथम, सीआरपीएफ ने द्वितीय तथा चंडीगढ़ पुलिस जिला-I (महिला) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

होम गार्ड / सिविल डिफेंस / अग्निशमन सेवा श्रेणी में चंडीगढ़ सिविल डिफेंस प्लाटून प्रथम, चंडीगढ़ फायर सर्विसेज द्वितीय तथा चंडीगढ़ होम गार्ड प्लाटून तृतीय स्थान पर रहे।

सेंट जॉन एंबुलेंस ब्रिगेड / रोड सेफ्टी / स्काउट्स एवं गाइड्स श्रेणी में जीएमएसएसएस-26 ने प्रथम, जीएमएसएसएस-10 एंबुलेंस ब्रिगेड ने द्वितीय तथा जीएमएसएसएस-32 (बालिकाएं) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

एनएसएस (विद्यालय) श्रेणी में एसजीएचएसएस-40 (बालक) प्रथम, देव समाज-21 (बालिकाएं) द्वितीय तथा शिवालिक स्कूल-41 (बालक) तृतीय स्थान पर रहे।
एनएसएस (महाविद्यालय) श्रेणी में एनएसएस पीजीजीसी-11 प्रथम, एनएसएस ओपन यूनिट-1 द्वितीय तथा एनएसएस पीजीजीसी-42 तृतीय स्थान पर रहे।

विद्यालय बैंड श्रेणी में मोतीराम आर्य वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सेक्टर-27 ने प्रथम, सेक्रेड हार्ट स्कूल, सेक्टर-26 ने द्वितीय तथा न्यू पब्लिक स्कूल, सेक्टर-18 ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

झांकी श्रेणी में विज्ञान एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग को प्रथम, शिक्षा विभाग को द्वितीय तथा अग्निशमन एवं बचाव सेवा विभाग को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया।

सांस्कृतिक कार्यक्रम ट्रॉफी में जीजीएमएसएसएस-20बी द्वारा प्रस्तुत “वंदे मातरम्” को प्रथम पुरस्कार, जीजीएमएसएसएस-37बी की हरियाणवी एवं भांगड़ा प्रस्तुति को द्वितीय तथा विशेष विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया।

मुख्य सचिव ने कल सभी सरकारी एवं निजी विद्यालयों में अवकाश घोषित करने की भी घोषणा की।

इस अवसर पर गृह सचिव श्री मंदीप सिंह बराड़, पुलिस महानिदेशक डॉ. सागर प्रीत हुड्डा, वित्त सचिव श्री दिप्रावा लकड़ा, उपायुक्त श्री निशांत कुमार यादव सहित चंडीगढ़ प्रशासन एवं चंडीगढ़ पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी तथा बड़ी संख्या में शहरवासी उपस्थित रहे।