Chances of heat wave in Panchkula, children falling ill

पंचकूला में हीट वेव के आसार, बच्चे पड़ रहे बीमार, तापमान सामान्य से 2 डिग्री बढक़र 40 के नजदीक पहुंचा

Chances of heat wave in Panchkula, children falling ill

Chances of heat wave in Panchkula, children falling ill

Chances of heat wave in Panchkula, children falling ill- पंचकूला। गर्मी के प्रकोप के चलते पंचकूला में स्कूली बच्चे प्रभावित हो रहे हैं। सिविल अस्पताल में बुखार, नजला, खांसी और बदन दर्द के मरीजों में अधिकतर संख्या बच्चों की है। स्कूली बच्चों को सुबह-दोपहर हीट वेव (लू)  का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि, प्रशासन की तरफ से हीट वेव को लेकर शहरवासियों को चेतावनी भी जारी की गई है, लेकिन स्कूलों में गर्मी से निपटने के क्या प्रबंध हैं इसकी तरफ अभी तक अधिकारियों की ओर से सर्वे नहीं किया गया है।

अभिभावकों ने भी गर्मी के थेपड़े झेल रहे मासूमों के लिए उचित प्रबंध करने का आग्रह किया है। बता दें कि मंगलवार को चंडीगढ़ और आसपास के क्षेत्रों में अधिकतम तापमान सामान्य से 2 डिग्री अधिक 39.9 डिग्री और न्यूनतम 23.6 डिग्री रिकार्ड किया गया। कल भी पारा 39 के आसपास रहेगा। मौसम विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक वीरवार से पश्चिम विक्षोभ सक्रिय होने से बारिश के हालात बन सकते हैं, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी, लेकिन ये राहत अधिक देर तक नहीं रह पाएगी।

इसके बाद गर्मी अपना प्रचंड रूप लेगी। हरियाणा की बात करें तो गर्मी का प्रकोप सबसे अधिक सिरसा में रहा, जहां अधिकतम तापमान 43.8 डिग्री रिकार्ड किया गया।  वहीं हिससे कम हिसार में पारा 42.4 डिग्री के आसपास बने रहने से लोगों को लू के थेपड़े झेलने पड़े।