केंद्र सरकार पंजाब से सभी प्रमुख देशों के लिए जल्द शुरू करे सीधी अंतरराष्ट्रीय उड़ानें: राघव चड्ढा

केंद्र सरकार पंजाब से सभी प्रमुख देशों के लिए जल्द शुरू करे सीधी अंतरराष्ट्रीय उड़ानें: राघव चड्ढा

International Flights from Punjab

International Flights from Punjab

अमृतसर और मोहाली में दो अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे होने के बावजूद प्रमुख देशों के लिए सीधी उड़ानें नहीं: चड्ढा

 आज बड़े देशों की अर्थव्यवस्था पंजाबी चला रहे हैं, फिर भी पंजाब से अंतरराष्ट्रीय उड़ानें न के बराबर: राघव चड्ढा

आप सांसद राघव चड्ढा संसद में पंजाब के अहम मुद्दों और मांगों को लगातार उठा रहे हैं

 नई दिल्ली/चंडीगढ़, 19 दिसंबर: International Flights from Punjab: आम आदमी पार्टी (आप)(Aam Aadmi Party) के वरिष्ठ नेता और पंजाब से राज्यसभा सदस्य राघव चड्ढा(Rajya Sabha member Raghav Chadha) संसद के मौजूदा शीतकालीन सत्र(current winter session) में लगातार पंजाब से जुड़े अहम मुद्दों
को उठा रहे हैं। सोमवार को उन्होंने पंजाब से सीधी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों (फ्लाइट्स ) की लंबे समय से चली आ रही मांग को सदन में उठाया।

चड्ढा ने पंजाब से अंतरराष्ट्रीय उड़ानें बढ़ाने की मांग करते हुए राज्यसभा में कहा कि यह पंजाब और पंजाबियों से जुड़ी एक बड़ी समस्या है और राज्य के विकास को देखते हुए इस पर तत्काल ध्यान देने और समाधान की जरूरत है।

आप नेता ने कहा "पंजाबी दुनिया के बड़े देशों कनाडा, अमेरिका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया में रहते हैं। लेकिन, इन सभी देशों से पंजाब की अंतरराष्ट्रीय कनेक्टिविटी बहुत खराब है।" उन्होंने कहा कि अमृतसर और मोहाली में पंजाब के दो बड़े अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे हैं, लेकिन दोनों नाम के ही अंतरराष्ट्रीय हैं क्योंकि यहां किसी भी बड़ी अंतरराष्ट्रीय एयरलाइंस के जहाज (प्लेन) नही उतरते और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की संख्या भी न के बराबर है।

चड्ढा ने कहा कि यहां से जो अंतरराष्ट्रीय एयरलाइन्स उड़ान भरती हैं,उनकी संख्या और फ्रीक्वेंसी इतनी कम है जिसका लोगों को कोई लाभ नहीं है। उन्होंने कहा कि आज पंजाबी बड़े देशों की अर्थव्यवस्था चला रहे हैं और पंजाब से सीधी अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट्स का न होना उनके लिए एक बड़ी समस्या है।

अभी पंजाब से अमृतसर से कतर, यूएई, मलेशिया,सिंगापुर, तुर्कमेनिस्तान,उज्बेकिस्तान और यूके आदि के लिए सीधी उड़ानें हैं,लेकिन विदेशों से बड़ी संख्या में आने वाले लोगों को देखते हुए पंजाब से इन उड़ानों (फ्लाइट्स) की संख्या बढ़ाने की जरूरत है।

इससे पहले भी पंजाब की आप सरकार भारत सरकार से आदमपुर (जालंधर), पठानकोट,साहनेवाल और बठिंडा एयरपोर्ट से घरेलू उड़ानें फिर से शुरू करने की अपील कर चुकी है। यदि आप सरकार के प्रयासों और सदन के ध्यान में लाने के बाद पंजाब से घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की संख्या बढ़ती है, तो यह निश्चित रूप से पंजाब और पंजाबियों के लिए फायदेमंद होगा।

यह पढ़ें: