Crime News: अंतरजातीय विवाह में युवती के अपहरण का मामला: मेरठ से दो आरोपी गिरफ्तार
BREAKING
आज का पंचांग (Aaj Ka Panchang) 18 जनवरी 2026 : आज मौनी अमावस्या, जानें शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय पंजाब CM ने गृह मंत्री अमित शाह से की मुलाकात; मीटिंग के बाद भगवंत मान ने बताया किन मुद्दों पर हुई चर्चा, SYL पर भी बड़ी बात भारत की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन शुरू; एकदम लग्जरी फीलिंग, अलग ही लेवल... यहां अंदर से देखिए, जानें कितना होगा किराया चंडीगढ़ के स्कूलों में सर्दी की छुट्टियां खत्म; शिक्षा विभाग ने टाइमिंग को लेकर जारी की यह अधिसूचना, स्टूडेंट्स फटाफट यहां देख लें पंजाब में दिल दहलाने वाला हादसा; नेशनल हाईवे पर फॉर्च्यूनर कार की डिवाइडर से टक्कर, 1 पुलिसकर्मी समेत 5 लोगों की दर्दनाक मौत

अंतरजातीय विवाह में युवती के अपहरण का मामला: मेरठ से दो आरोपी गिरफ्तार

kaithal pols

Case of kidnapping of a girl in inter-caste marriage:

Crime News: कैथल पुलिस ने अंतरजातीय विवाह के बाद युवती के अपहरण के मामले में दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी सुखदेव उर्फ सुक्खा और मंजीत मेरठ के मिर्जापुर गांव के रहने वाले हैं।

घटना 15 फरवरी की रात की है। गुहला थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग गांवों के युवक-युवती ने अंतरजातीय विवाह किया था। युवती के परिजनों ने मेरठ से रिश्तेदारों को बुलाया। आरोपियों ने लड़की की ससुराल में घुसकर हवाई फायरिंग की। युवक के साथ मारपीट कर युवती का अपहरण कर लिया। अगले दिन स्पेशल डिटेक्टिव यूनिट ने मेरठ से युवती को बचा लिया।

शुक्रवार को एसडीयू प्रभारी एसआई रमेश चंद और एएसआई तरसेम की टीम को सूचना मिली कि दोनों आरोपी मेरठ कोर्ट में पेशी पर आएंगे। टीम ने कोर्ट से बाहर निकलते ही दोनों को पकड़ लिया। आरोपियों के साथियों ने पुलिस से उन्हें छुड़ाने की कोशिश की। हालांकि, पुलिस ने दोनों को काबू में कर लिया।

पुलिस प्रवक्ता प्रवीन श्योकंद के अनुसार इस मामले में पहले ही 5 आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं। नए पकड़े गए दोनों आरोपियों से पूछताछ के लिए कोर्ट से 6 दिन का पुलिस रिमांड लिया गया है।