गत्ता बॉक्स उद्योग संघ ने की जी एस टी घटाने की मांग

गत्ता बॉक्स उद्योग संघ ने की जी एस टी घटाने की मांग

गत्ता बॉक्स उद्योग संघ ने की जी एस टी घटाने की मांग

गत्ता बॉक्स उद्योग संघ ने की जी एस टी घटाने की मांग

मानपुरा 19 जून (रजिंदर चोधरी)  हिमाचल प्रदेश गत्ता  बॉक्स उद्योग संघ  के प्रतिनिधी मण्डल ने उद्योग मंत्री हिमाचल बिक्रम ठाकुर से मिलकर गत्ता उद्योग पर लगने वाले जी एस टी को घटाने की मांग की है । प्रदेश में 350 के लगभग गत्ता बॉक्स बनाने के उद्योग स्थापित हैं पहले बॉक्स बनाने वाले उद्योग 12 परसेंट जी एस टी के दायरे में आते थे लेकिन अब  जी एस टी दर बढ़ाकर 18 परसेंट कर दी गई है । जिसके कारण गत्ता बॉक्स बनाने वाली इकाइयों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है क्योंकि उनके करीब 30 परसेंट बॉक्स खेतीबाड़ी की पैकिंग सेब ओर सब्जियों  आदी की पैकिंग में इस्तेमाल होते हैं इन छोटे किसानों के पास जी एस टी नंबर नहीं होता है अतः सरकार से मांग की है इन गत्ता बॉक्स बनाने वाली इकाईयों को 12 परसेंट स्लैब में रखा जाये । इस मौके पर हिमाचल प्रदेश गत्ता बॉक्स उद्योग संघ के अध्यक्ष आदित्य सूद, उपाध्यक्ष हेमराज चोधरी,भूतपूर्व अध्यक्ष सुरिंदर जैन,जनरल सचिव अशोक राणा आदी उपस्थित थे ।