सीकर में एक्सीडेंट के बाद कार में लगी आग, यूपी के एक ही परिवार के 7 लोग जिंदा जले
BREAKING
शॉकिंग! घोड़ी पर बैठे दूल्हे को हार्ट अटैक; अचानक मौत का LIVE वीडियो हैरान कर रहा, पल में तबाह हुईं शादी की खुशियां, पसरा मातम चंडीगढ़ जैसे शहर में भी विदेश भेजने के नाम पर ठगी; ये 2 इमीग्रेशन कंपनी पुलिस के शिकंजे में, एजेंट लाखों लेकर कर रहे थे खेल 10 हजार सरकारी कर्मचारियों को नौकरी से निकालने का फैसला; अमेरिका में एलन मस्क की सलाह पर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ये क्या किया? प्रेमानंद महाराज का लोगों को जरूरी मैसेज; कहा- हमारी कहीं भी कोई ब्रांच नहीं, आश्रम में वार्तालाप और सत्संग भी फ्री, ये 7 पॉइंट्स पढ़िए महाकुंभ पर 1500 करोड़ खर्च कर 3 लाख करोड़ की कमाई; जरा CM योगी को यहां सुन लीजिए, अब तक 50 करोड़ लोग पवित्र डुबकी लगा चुके

सीकर में एक्सीडेंट के बाद कार में लगी आग, यूपी के एक ही परिवार के 7 लोग जिंदा जले

Accident in Sikar Rajasthan

Accident in Sikar Rajasthan

ब्रजघाट-हापुड़। Accident in Sikar Rajasthan: राजस्थान के सीकर में सड़क दुर्घटना के दौरान कार में आग लगने से मेरठ के एक ही परिवार के सात लोगों की मौत हो गई थी। इनमें दो बच्चियां भी शामिल थीं। सोमवार को सभी के शवों को लेकर स्वजन गढ़मुक्तेवर के ब्रजघाट पहुंचे। जहां पांच शवों को मुखाग्नि दी गई। वहीं, बच्चियों के शव को गंगा के जल में प्रवाह कर दिया गया। इस दौरान वहां मौजूद सभी लोगों की आंखों से आंसू बहन निकले।

बता दें कि मेरठ के ब्रह्मपुरी के शारदा रोड स्थित शिव शंकरपुरी कालोनी के हार्दिक का परिवार दर्शन करने के लिए रविवार को कार में सवार होकर राजस्थान के सीकर में गया था। वहां लौटने के दौरान हाईवे पर कार अचानक से अनियंत्रित हो गई और रूई व कागज से भरे ट्रक से टकरा गई थी।

भीषण दुर्घटना के दौरान कार में भीषण आग लग गई। कार में सवार हार्दिक, नीलम गोयल, आशुतोष गोयल, मंजू बिंद, स्वाति एवं दीक्षा व रक्षा की मौत हो गई थी। स्वजन के अनुसार राजस्थान में पहले पोस्टमॉर्टम हुआ, जिसके बाद स्वजन सोमवार की देर शाम को करीब आठ बजे ब्रजघाट में श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार के लिए पहुंचे। जहां दोनों बच्ची रक्षा और दीक्षा को जल प्रवाह किया।

वहीं, अन्य पांच मृतकों का दाह संस्कार किया गया। इस दौरान स्वजन का रो-रोकर बुरा हाल था। एक ही परिवार की सात सदस्यों के शवों को देखकर आसपास के लोग भी भावुक हो गए।

अपनों के चेहरे भी नहीं देख सके स्वजन

गंगा नगरी ब्रजघाट पहुंचे स्वजन को आखिरी बार अपनों का चेहरा देखना भी नसीब नहीं हो पाया। क्योंकि, पोस्टमॉर्टम के दौरान सभी के शवों को कपड़े से सील कर दिया गया था। इस कपड़े को हटाए बिना ही अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान स्वजन समेत अन्य रिश्तेदार भी अंत्येष्टि स्थल पर एक दूसरे को दिलासा देते हुए नजर आए।