c-voter survey

Chandigarh : सी-वोटर सर्वे: नरेंद्र मोदी को ही पीएम देखना चाहते हैं लोग, 52 प्रतिशत लोगों की पीएम मोदी पर मोहर

Modi-RAhul

c-voter survey

c-voter survey: चंडीगढ़। वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव महज एक साल दूर हैं। चुनावों को लेकर सी-वोटर ने हाल ही में एक सर्वे किया है जिसमें नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता में एक प्रतिशत की गिरावट देखी गई हालांकि प्रधानमंत्री पद के लिए अभी भी वह लोगों की पहली पसंद बने हैं। फिलहाल उन्हें 52 प्रतिशत लोग देश का पीएम देखना चाहते हैं। 

राहुल गांधी की लोकप्रियता में 5 प्रतिशत का इजाफा 

भारत जोड़ो यात्रा के बाद राहुल गांधी की लोकप्रियता में 5 प्रतिशत का इजाफा सामने आया है। 14 प्रतिशत लोग उन्हें पीएम पद के लिए उपयुक्त विकल्प मानते हैं। सर्वे में पीएम पद के लिए नरेंद्र मोदी, ममता बनर्जी, अरविंद केजरीवाल, नीतिश कुमार और राहुल गांधी का नाम पूछा गया था। नरेंद्र मोदी को लोगों ने बेहतर च्वाइस बताया।

नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता में एक प्रतिशत की गिरावट

बीते साल के सी-वोटर के इसी समय किये गए सर्वे से तुलना करें तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता में एक प्रतिशत की गिरावट सामने आई है जबकि राहुल गांधी की लोकप्रियता में 5 प्रतिशत का उछाल आया है। बीते साल प्रधानमंत्री मोदी को 53 प्रतिशत ने टॉप च्वाइस बताया था जबकि राहुल गांधी पर 9 प्रतिशत ने मोहर लगाई थी। सी-सर्वे ने 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले लोगों का मूड भांपने के उद्देश्य से यह सर्वे किया। इसमें पूछा गया था कि कौन बेहतर पीएम कैंडीडेट होगा? पीएम मोदी कितने लोकप्रिय हैं? स्वतंत्र भारत में बेस्ट पीएम के बारे भी सवाल पूछा गया। इसमें जवाहरलाल नेहरु, इंदिरा गांधी, अटल बिहारी वाजपेयी, मनमोहन सिंह के विकल्प सामने रखे गए। 

मोदी को 47 प्रतिशत ने स्वतंत्र भारत का बेस्ट पीएम बताया

नरेंद्र मोदी को 47 प्रतिशत लोगों ने स्वतंत्र भारत का बेस्ट पीएम बताया। भाजपा के धुरंधर अटल बिहारी वाजपेयी को 16 प्रतिशत लोगों ने बेहतर पीएम बताया। पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को 12 प्रतिशत लोगों ने तीसरे स्थान पर रखा। मनमोहन सिंह को केवल 8 प्रतिशत ने बेहतर पीएम बताया जबकि जवाहरलाल नेहरू को महज 9 प्रतिशत ने बेहतर पीएम बताकर चौथे स्थान पर रखा। 

 

ये भी पढ़ें ...

चंडीगढ़-मोहाली बॉर्डर की हिंसक घटना में नया कदम; आरोपी प्रदर्शनकारियों को अब ऑपरेशन सेल पकड़ेगी, टास्क मिलते ही एक्शन शुरू

ये भी पढ़ें ...

चंडीगढ़ में सार्वजनिक छुट्टी का ऐलान; प्रशासन ने अधिसूचना जारी की, यहां देखें