Bus coming from Salasar burnt to ashes
BREAKING
दिवाली बोनस की रकम हो जाएगी ज्यादा! ये 3 स्मार्ट तरीके करा दें आपका फायदा, जानिए किस तरह जेब में बढ़कर आएगा पैसा हरियाणा के बुजुर्गों को दिवाली का तोहफा; नायब सरकार ने बुढ़ापा पेंशन बढ़ाकर अब इतनी की, CM के दौरे के बाद जापान से आ रहा निवेश पंजाब के पूर्व DGP मुस्तफा के बेटे की संदिग्ध मौत; पंचकूला में घर पर अचेत मिला, अस्पताल ले गए तो डॉक्टरों ने मृत घोषित किया धनतेरस पर जरूर खरीदें ये शुभ चीजें; जीवन में बढ़ती है बरकत और समृद्धि, मगर भूलकर भी क्या नहीं लेना है? चेक कर लें पूरी लिस्ट हैप्पी बर्थ डे सीएम भगवंत मान; आसान न था एक स्टैंडअप कॉमेडियन से मुख्यमंत्री तक का सफर, PM मोदी ने कुछ इस तरह दी बधाई

Salasar: सालासर से आ रही बस जलकर राख, दो लोगों की झुलसने से मौत

aag

Bus coming from Salasar burnt to ashes

बठिंडा। Salasar: पंजाब के बठिंडा जिले में एक भयंकर हादसे (fatal accident) में बस व बाईक सवार में टक्कर होने से दोनों वाहन जलकर राख हो गए। हादसे के कारण इतना बड़ा ब्लास्ट हुआ कि आसपास के लोग भी इस धमाके को देखकर डर गए। धमाके के कारण दोनों वाहन जलकर राख हो गए है। हादसे में दो लोगों की मौत होने का समाचार है।

जानकारी के अनुसार रविवार देर शाम को बठिंडा जिले में संगत मंडी इलाके के गुरथड़ी गांव के पास बस और बाइक के बीच आमने-समने की टक्कर हो गई। इस एक्सीडेंट के बाद बस ने आग पकड़ ली। बाइक पर सवार 2 लोग आग की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गए। उन्हें बठिंडा सिविल अस्पताल में दाखिल कराया गया।

बताया जा रहा है कि दोनों की मौत हो गई। हालांकि रात साढ़े 9 बजे तक दोनों की शिनाख्त नहीं हो पाई।


जिस बस में आग लगी, वह बठिंडा की ट्रांसपोर्ट कंपनी दीप सर्विस की बताई जा रही है। हादसे के समय बस सालासर (राजस्थान) (Rajasthan) से मौड़ मंडी जा रही थी। संगत थाना पुलिस ने दावा किया हादसे के समय बस में कोई यात्री नहीं था जबकि मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि बस में कई लोग सवार थे जिन्हें सुरक्षित निकाल लिया गया।

हादसे के बाद सडक़ के बीचोंबीच धू-धूकर जलती बस को देखकर हडक़ंप सा मच गया। पुलिस के अलावा मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाडिय़ों ने घंटेभर की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।

यह पढ़ें: