Bus coming from Salasar burnt to ashes
BREAKING
अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप की दुनिया को धमकी; कहा- ईरान से अगर तेल लिया तो फिर अमेरिका... जानिए किस बड़े एक्शन की बात कही दिल्ली एयरपोर्ट पर हादसा; आंधी-बारिश से टर्मिनल-3 का टीन शेड गिरा, द्वारका में पेड़ गिरने से 4 लोगों की मौत, CM खुद सड़कों पर केदारनाथ धाम के कपाट खुले; बैंड-बाजे के साथ मंत्रोच्चारण-शिव तांडव पाठ, हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा, यहां देखिए मनमोहक नजारा, दर्शन कीजिए ग्राम बाग में एनसीडीसी हाईटेक सर्विलांस सेंटर के निर्माण का कड़ा विरोध, नगर निगम ने सरकार को भेजा प्रस्ताव वोटर स्लिप में होने जा रहा है बड़ा बदलाव, चुनाव आयोग ने किया फैसला, अब कोने में बड़े-अक्षरों में मिलेगी ये चीज

Salasar: सालासर से आ रही बस जलकर राख, दो लोगों की झुलसने से मौत

aag

Bus coming from Salasar burnt to ashes

बठिंडा। Salasar: पंजाब के बठिंडा जिले में एक भयंकर हादसे (fatal accident) में बस व बाईक सवार में टक्कर होने से दोनों वाहन जलकर राख हो गए। हादसे के कारण इतना बड़ा ब्लास्ट हुआ कि आसपास के लोग भी इस धमाके को देखकर डर गए। धमाके के कारण दोनों वाहन जलकर राख हो गए है। हादसे में दो लोगों की मौत होने का समाचार है।

जानकारी के अनुसार रविवार देर शाम को बठिंडा जिले में संगत मंडी इलाके के गुरथड़ी गांव के पास बस और बाइक के बीच आमने-समने की टक्कर हो गई। इस एक्सीडेंट के बाद बस ने आग पकड़ ली। बाइक पर सवार 2 लोग आग की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गए। उन्हें बठिंडा सिविल अस्पताल में दाखिल कराया गया।

बताया जा रहा है कि दोनों की मौत हो गई। हालांकि रात साढ़े 9 बजे तक दोनों की शिनाख्त नहीं हो पाई।


जिस बस में आग लगी, वह बठिंडा की ट्रांसपोर्ट कंपनी दीप सर्विस की बताई जा रही है। हादसे के समय बस सालासर (राजस्थान) (Rajasthan) से मौड़ मंडी जा रही थी। संगत थाना पुलिस ने दावा किया हादसे के समय बस में कोई यात्री नहीं था जबकि मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि बस में कई लोग सवार थे जिन्हें सुरक्षित निकाल लिया गया।

हादसे के बाद सडक़ के बीचोंबीच धू-धूकर जलती बस को देखकर हडक़ंप सा मच गया। पुलिस के अलावा मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाडिय़ों ने घंटेभर की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।

यह पढ़ें: