Bus Collides With Truck In Rewa: MP में बस की ट्रक से भयानक टक्कर, 15 की मौत, 35 से ज्यादा घायल

दिवाली न मिली दोबारा: बस की ट्रक से भयानक टक्कर, 15 की मौत, 35 से ज्यादा घायल, बॉडी काटकर लाशें बाहर निकाली गईं, घर आ रहे थे सभी

Bus Collides With Truck In Rewa

Bus Collides With Truck In Rewa

Bus Collides With Truck In Rewa : दिवाली (Diwali) के सुखद मौके पर मध्य प्रदेश (MP) से एक बेहद ही दुखद और दर्दनाक खबर सामने आई है| यहां रीवा में बीती रात एक बस और ट्रक की भयानक टक्कर (MP Bus-Truck Accident) में 15 लोगों की जिंदगी मौत की भेंट चढ़ गई| जबकि 40 के करीब लोग घायल हो गए| घायलों में भी कइयों की हालत गंभीर है| जिनका इलाज अस्पताल में लगातार जारी है| वहीं, हल्के रूप से घायल हुए लोगों को प्राथमिक उपचार देकर उनके गंतव्य को रवाना कर दिया गया है| बतादें कि, हादसे की सूचना पाते ही स्थानीय प्रशासन और पुलिस की टीमें तत्काल मौके पर पहुंच गईं थीं और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया था| रेस्क्यू ऑपरेशन लगभग पूरी रात चला|

Bus Collides With Truck In Rewa
Bus Collides With Truck In Rewa

पीछे से ट्रक में घुसी बस

मिली जानकारी के अनुसार, बस हैदराबाद से गोरखपुर आ रही थी। बस के साथ यह भयंकर हादसा रीवा में सुहागी हिल्स के पास हुआ| बस पीछे से एक ट्रक में जा घुसी| माना जा रहा है कि, बस तेज रफ्तार में थी| इसलिए ड्राइवर बस को कंट्रोल नहीं कर पाया और टक्कर जोरदार तरीके से हुई| आलम यह रहा कि, बस के अगले हिस्से के परख्च्चे उड़ गए और इसी के साथ आगे बैठे यात्री हादसे का शिकार ज्यादा हुए| हादसे में मरने और घायल होने वाले सभी लोग उत्तर प्रदेश (UP) के रहने वाले हैं| सभी दिवाली मनाने अपने घर आ रहे थे|

Bus Collides With Truck In Rewa
Bus Collides With Truck In Rewa

बॉडी काटकर लाशें बाहर निकाली गईं

हादसे के बाद बस का वो हाल था कि इसमें फंसे लोगों को निकालना मुश्किल हो गया| कई लोग बस की तहस-नहस हुई बॉडी में इतनी बुरी तरह से फंसे हुए थे कि बस की बॉडी को काटने के बाद ही उन्हें बाहर निकाला जा सका| इन लोगों की लाशें ही बाहर निकलीं|

ट्रक का अगला हिस्सा भी क्षतिग्रस्त

बस तो ट्रक से पीछे से टकराई फिर ट्रक आगे से क्षतिग्रस्त कैसे हो गया? बताया जा रहा है कि बस हादसे के दौरान ट्रक की भी आगे से किसी अन्य वाहन से टक्कर हुई है| तभी ट्रक का आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो रखा है| फिलहाल; जांच जारी है|

Bus Collides With Truck In Rewa
Bus Collides With Truck In Rewa

MP के सीएम शिवराज चौहान ने सीएम योगी से बात की

MP के सीएम शिवराज सिंह चौहान (MP CM Shivraj Singh Chouhan) ने इस हादसे को तत्काल अपने संज्ञान में लिया है और प्रशासनिक व्यवस्था को कड़े निर्देश जारी किये हैं| इसके साथ ही शिवराज सिंह चौहान ने उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ से भी बात की है|

शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट करते हुए लिखा- रीवा में हैदराबाद से गोरखपुर जा रही यात्री बस के दुर्घटनाग्रस्त होने का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ था। इस अत्यंत हृदय विदारक घटना में दिवंगत आत्माओं के प्रति मैं श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। इस दुःखद परिस्थिति में हम मृतकों के परिजनों के साथ खड़े हैं। इस पूरे दु:खद घटनाक्रम से यूपी के मुख्यमंत्री योगी जी को भी अवगत करा दिया गया है।

चौहान ने आगे लिखा- दुर्घटना में घायलों के उपचार का खर्चा मध्यप्रदेश सरकार वहन करेगी| गंभीर रूप से घायल यात्रियों का रीवा मेडिकल कॉलेज में उपचार चल रहा है। वहीं मामूली रूप से घायल यात्रियों को प्रारंभिक उपचार के बाद बस द्वारा प्रयागराज रवाना कर दिया गया है। इसके साथ ही पार्थिव शरीरों को ससम्मान प्रयागराज भेजा जा रहा है।

मृतकों के परिवार को 2-2 लाख की मदद का ऐलान

वहीं, उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने घटना पर दुख जताया है और मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख और घायलों को 50-50 हजार रुपए की आर्थिक मदद का ऐलान किया है।

सीएम योगी ने ट्वीट करते हुए लिखा- मध्य प्रदेश के रीवा में सड़क दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुःखद है। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान व घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें। प्रदेश निवासी दिवंगतों के परिजनों को 02-02 लाख व गंभीर घायलों को 50-50 हजार सहायता राशि प्रदान करने हेतु निर्देश दिए हैं|