Bullets Fired On Pakistan Former PM Imran Khan
BREAKING
पत्नी ने शराब पिलाकर पति की हत्या की; नशे में होने के बाद प्रेमी संग मिल हाथ-पैर बांधे, फिर सीने पर चढ़ बेरहमी से घोंट दिया गला IAS चंद्रशेखर को उपराष्ट्रपति का प्राइवेट सेक्रेटरी बनाया; रिटायर्ड IAS अमित खरे को सचिव का कार्यभार, अधिसूचना की गई जारी विदेशी टीवी शोज देखने पर मौत की सजा; फांसी पर लटकाया जा रहा, उत्तर कोरिया से हैरान करने वाली खबर, सनक गया तानाशाह किम जोंग वक्फ के नए कानून पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला; इन प्रावधानों पर रोक लगाई, पूरे वक्फ कानून पर रोक लगाने से किया इनकार, पढ़ें चावल या रोटी: रात के खाने में क्या खाना चाहिए, जिससे आपका स्वास्थ्य अच्छा रहे और बेहतर नींद आए

पाकिस्तान के पूर्व PM पर चलीं गोलियां: गोली लगने के बाद इमरान खान की ऐसी हालत, हमले के ये Videos देखिए

Bullets Fired On Pakistan Former PM Imran Khan

Bullets Fired On Pakistan Former PM Imran Khan

Bullets Fired On Pakistan Former PM Imran Khan : पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व PM इमरान खान (Imran Khan) पर गोलियां चलीं (Bullets Fired) हैं| इमरान खान के पैर में एक गोली (Imran Khan Injured in Firing Incident) लगी है| खान को घायल अवस्था में रेस्क्यू करते हुए बुलेटप्रूफ कार में अस्पताल ले जाया गया है।

बताया जाता है कि, पूर्व PM इमरान खान सहित उनकी पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के कई और नेता भी इस गोलीबारी में घायल हैं| एक की मौत होने की भी खबर है| इधर, गोलीबारी करने वाले हमलावार को गिरफ्तार कर लिया गया है| वहीं इस बड़ी घटना के बाद पूरे पाकिस्तान में तनाव की स्थिति पैदा हो गई है|

मार्च निकालने के दौरान हुआ हमला

बतादें कि, पाकिस्तान के पूर्व PM इमरान खान पर ये हमला उस वक्त हुआ जब वह अपने नेताओं के साथ एक बड़ा मार्च निकाल रहे थे| इमरान खान और उनके कई साथी नेता एक ऊंचे कंटेनर पर सवार थे और यही कंटेनर ही उनकी जिंदगी बचाने का कारण भी रहा|

बताया जाता है कि, इमरान खान का कंटेनर जैसे ही वजीराबाद में जफर अली खान चौक के पास पंहुचा वैसे ही पहले से ही ताक में खड़े हमलावार ने सिलसेलवार फायरिंग करनी शुरू कर दी| जहां फायरिंग देख इमरान खान और उनके कई नेताओं ने कंटेनर में नीचे बैठकर अपनी जान बचाने की कोशिश की| मगर फिर गोलीबारी से वह बच नहीं पाए|

देखिए ये वीडियो, कैसे अचानक हुआ हमला

हमले के बाद इमरान खान

Bullets Fired On Pakistan Former PM Imran Khan
Bullets Fired On Pakistan Former PM Imran Khan
Bullets Fired On Pakistan Former PM Imran Khan
Bullets Fired On Pakistan Former PM Imran Khan