बसपा ने तीसरे चरण के आठ उम्मीदवारों की सूची जारी की, फिरोजाबाद और सिरसागंज के उम्मीदवार बदले
BREAKING
हरियाणा के स्कूलों में सर्दी की छुट्टियां बढ़ीं; भीषण ठंड के चलते शिक्षा विभाग का फैसला, सभी सरकारी-प्राइवेट स्कूल बंद रहेंगे, पढ़िए चंडीगढ़ में महिलाओं को हिप्नोटाइज कर लूट-पाट करते; पुलिस ने 5 शातिर दबोचे, बातों में फंसाकर सोने के गहने और नकदी लूट लेते थे पंजाब में स्कूलों का समय बदला; जबरदस्त ठंड और शीतलहर के चलते फैसला, 21 जनवरी तक लागू रहेगी यह नई टाइमिंग, पढ़िए 'पापा बहुत बड़े कर्जे में हैं'..; वोट डालकर लौट रहे अक्षय कुमार से लड़की ने लगाई मदद की गुहार, फिर अक्षय ने जो किया, वो देखिए IPS शत्रुजीत कपूर को ITBP चीफ बनाया गया; हरियाणा के चर्चित DGP रहे, अब संभालेंगे भारत-तिब्बत सीमा पुलिस की कमान

बसपा ने तीसरे चरण के आठ उम्मीदवारों की सूची जारी की, फिरोजाबाद और सिरसागंज के उम्मीदवार बदले

बसपा ने तीसरे चरण के आठ उम्मीदवारों की सूची जारी की

बसपा ने तीसरे चरण के आठ उम्मीदवारों की सूची जारी की, फिरोजाबाद और सिरसागंज के उम्मीदवार बदले

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने सभी 59 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। पार्टी की ओर से 27 जनवरी को 53 उम्मीदवारों की सूची जारी की गई थी, जिसमें से दो सीटों में बदलाव किया गया है, जबकि बाकी छह सीटों के लिए उम्मीदवारों की सूची भी जारी कर दी गई है.

बसपा ने पहले फिरोजाबाद सीट से बबलू कुमार राठौर को मैदान में उतारा था, अब उनकी जगह साजिया हसन को उम्मीदवार बनाया गया है. इसी जिले की सिरसागंज सीट से पहले डॉ. राघवेंद्र सिंह को उम्मीदवार बनाया गया था, अब पंकज मिश्रा को उम्मीदवार बनाया गया है.

बहुजन समाज पार्टी ने फर्रुखाबाद जिले की अमृतपुर सीट से अमित कुमार सिंह उर्फ ​​राहुल कुशवाहा, भोजपुर सीट से आलोक वर्मा, औरैया जिले की बिधूना सीट से गौरव सिंह, कानपुर देहात जिले के भोगनीपुर सीट से जुनैद खान को प्रत्याशी बनाया है. महोबा जिले की आर्य नगर सीट से डॉ. आदित्य जायसवाल और चरखारी से विनोद कुमार राजपूत को उम्मीदवार बनाया गया है.

चौथे चरण में बसपा ने उतारा 30 फीसदी मुस्लिम उम्मीदवार बसपा प्रमुख मायावती ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बाद राजधानी लखनऊ और आसपास के जिलों में मुस्लिम उम्मीदवारों पर बड़ा दांव लगाया है. बसपा ने चौथे चरण के लिए घोषित 53 उम्मीदवारों में से 16 यानी 30 प्रतिशत मुस्लिम उम्मीदवारों के साथ 14 अनुसूचित जाति के उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है. कुल उम्मीदवारों में पांच महिलाएं हैं। मायावती ने शुक्रवार को चौथे चरण की 59 में से 53 सीटों के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी की. छह सीटों पर पीलीभीत, बरखेड़ा, पूरनपुर, सेवता, सिधौली और हरदोई विधानसभा क्षेत्र हैं, जिनके उम्मीदवार अभी तय नहीं होने के कारण घोषित नहीं किए जा सके हैं. शुक्रवार को घोषित कुछ उम्मीदवारों के बदले जाने की संभावना है। सपा-रालोद गठबंधन के जातीय समीकरण को देखते हुए कांग्रेस और बीजेपी के उम्मीदवारों में बसपा के मुख्य उम्मीदवारों में बदलाव किया जा सकता है.