बांदा में दरिंदगी; पांच साल की बच्ची से दुष्कर्म, आरोपित का एनकाउंटर

बांदा में दरिंदगी; पांच साल की बच्ची से दुष्कर्म, आरोपित का एनकाउंटर

Brutality in Banda

Brutality in Banda

Brutality in Banda: उत्तर प्रदेश के बांदा में 6 वर्षीय मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म की दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. मामला कालिंजर थाना क्षेत्र का है, जहां पड़ोस में रहने वाले युवक अमित ने मासूम को घर के बाहर खेलते समय बहला-फुसलाकर अपने घर ले जाकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. बच्ची खून से लथपथ हालत में किसी तरह घर पहुंची, जिसे देखकर परिजनों के होश उड़ गए.

परिजनों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी. बच्ची को पहले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और फिर मेडिकल कॉलेज लाया गया. वहां से उसकी हालत गंभीर होने पर कानपुर रेफर कर दिया गया, जहां वह जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रही है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अलर्ट मोड में आ गई और आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई.

वहीं, कुछ ही घंटों में आरोपी की लोकेशन ट्रेस की गई और घेराबंदी की गई. आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग की, जिसके जवाब में पुलिस ने भी गोली चलाई. एनकाउंटर में आरोपी अमित के दोनों पैरों में गोली लगी और उसे घायल अवस्था में गिरफ्तार कर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.

मामले में पुलिस ने कही ये बात

एसपी पलाश बंसल ने बताया कि आरोपी पर पॉक्सो एक्ट सहित कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. उन्होंने यह भी कहा कि मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में की जाएगी ताकि आरोपी को जल्द से जल्द कड़ी सजा दिलाई जा सके. फिलहाल बच्ची की हालत गंभीर बनी हुई है और पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है.