ज्वैलरी शॉप में लूट की कोशिश करने के मामले में दोनों आरोपी 18 घंटे के अंदर अंबाला से गिरफ्तार

ज्वैलरी शॉप में लूट की कोशिश करने के मामले में दोनों आरोपी 18 घंटे के अंदर अंबाला से गिरफ्तार

fd1c20b0-3b49-4d4c-b1c5-5ad22da6d37d

Attempted Robbery at a Jewellery Shop

पकड़े गए आरोपियो ने लूट करने के लिए ऑनलाइन कपड़े,दस्ताने,मास्क,टोपी,जैकेट मंगवाए।

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से वारदात के समय इस्तेमाल हथौड़ा,कुल्हाड़ी,चाकू,ताला,दो बैग जिसमें कपड़े थे। बरामद किए। 

पुलिस ने वारदात के समय इस्तेमाल कार को भी अपने कब्जे में लिया। 

रंजीत शम्मी चंडीगढ़। Attempted Robbery at a Jewellery Shop: यूटी नार्थ ईस्ट डिविजन की थाना मनी माजरा पुलिस को उस वक्त एक बड़ी कामयाबी हासिल की।जब पुलिस ने मनी माजरा स्थित रिलायंस ज्वैलरी शॉप में लूट की वारदात को अंजाम देने के लिए सुरक्षा कर्मी की गर्दन पर चाकू रख लूट की कोशिश करने वाले दो आरोपियो को पुलिस ने 18 घंटे के भीतर हरियाणा के जिला अंबाला से गिरफ्तार कर लिया।पकड़े गए आरोपियो की पहचान हिमांशु उर्फ साहिल और सन्नी के रूप में हुई है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियो के कब्जे से वारदात के समय इस्तेमाल हथौड़ा,कुल्हाड़ी,ताला, चाकू,और दो बैग जिसमें कपड़े,दस्ताने,मास्क, टोपी,जैकेट लूट ले लिए ऑनलाइन मंगवाए गए थे। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से वारदात के समय इस्तेमाल कार को भी अपने कब्जे में लिया।और तीसरी आंख और टेक्निकल टेक्निक की मदद से आरोपियों तक पहुंची।और मामले को सुलझा लिया। जानकारी के अनुसार पता चला कि थाना पुलिस की टीम को सोमवार ही  पता चल गया था एरिया में ज्वैलरी शॉप से लूट की कोशिश की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी हरियाणा के जिला अंबाला में सक्रिय हैं। मामले को गंभीरता से लेते हुए और यूटी पुलिस की एसएसपी कंवरदीप कौर के दिशा निर्देशों के चलते थाना मनी माजरा के प्रभारी इंस्पेक्टर मनिंदर सिंह की टीम में शामिल सब इंस्पेक्टर जय भगवान, एएसआई मनीष, हैड कांस्टेबल सुरेंद्र पाल सिंह,कांस्टेबल प्रजीत,और कांस्टेबल इंदर ने आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो मामले का खुलासा हुआ। पुलिस ने तुंरत उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

पकड़े गए आरोपियों ने तीन महीने पहले इंटीरियर का काम किया।

जानकारी के मुताबिक पता चला है कि पकड़े गए आरोपियो ने उक्त शॉप पर 3 महीने पहले इंटीरियर का काम किया।और वह सब कुछ जानते थे। लूट की कोशिश करने से पहले उसने रेकी की और उसके बाद सोमवार अल सुबह लूट की वारदात को अंजाम देने के लिए अपने साथी के साथ पहुंचा लेकिन लूट ना कमयाब रही।और पुलिस ने मामले को सुलझा लिया।

क्या था मामला।

जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता मनीमाजरा निवासी सुरेंद्र ने पुलिस को बताया था कि सोमवार वह ड्यूटी पर था।अल सुबह करीब 3 बजे दो शख्स उसके पास आए।जिन्होंने अपने आप को पहचान ना होने के कारण पूरी तरह से ढक रखा था।आते ही आरोपियों ने सुरक्षा कर्मी की गर्दन पर चाकू रख दिया।कहा कि अगर उसने शोर शराबा किया तो वह उसे जान से मार देगे।इसके बाद एक शख्स रिलायंस ज्वैलरी शॉप पर गया।और शॉप का ताला तोड़ दिया।शॉप पर दो ताले लगे हुए थे।इसी दौरान सुरक्षा कर्मी किसी तरह से उक्त आरोपियो को चकमा देकर वहां से भाग निकला। आसपास तैनात अन्य सुरक्षा कर्मियों को आवाज देने लगा।और जोर से चिल्लाया।इसी के चलते आसपास के सुरक्षा कर्मी आवाज सुनते वहां पहुंच गए।और उक्त आरोपी लुटेरे अन्य सुरक्षा कर्मियों को देख कर वहां से भाग निकले। जब पुलिस ने सुरक्षा कर्मी से अलार्म बजने के बारे में पूछा तो उसने बताया कि अलार्म तब बचता है जब शॉप के दोनों ताले टूट जाते और शटर को ऊपर उठा देते। फिर अलार्म बजना था।नहीं बज पाया।