BJP this time giving tough competition to congress in Shimla MC Elections 2023
BREAKING
CCTV फुटेज गायब, फोन फॉर्मेट... स्वाती मालीवाल मारपीट केस में दिल्ली पुलिस ने कोर्ट को क्या-क्या बताया, बिभव 5 दिन की रिमांड पर खौफनाक! दोबारा प्रेग्नेंट होने पर युवती ने बॉयफ्रेंड का लिंग काटा; बंधक बनाकर क्रूरता दिखाई, वो तड़पता-चिल्लता रहा, फिर चाकू से गोद डाला अब पतंजलि की सोन पापड़ी जांच में फेल; खाद्य सुरक्षा विभाग ने सैंपल भरा था, कोर्ट ने 3 लोगों को जेल की सजा सुनाई, जुर्माना भी दिल्ली के इन रास्तों पर आज जाने से बचें; CM केजरीवाल के BJP मुख्यालय जाने के चलते दिल्ली पुलिस ने किया अलर्ट, पढ़िए एडवाइजरी आईसीआईसीआई बैंक को जन्म देने वाले दिग्गज बैंकर नारायणन वघुल ने ली अंतिम सांस

Shimla MC Election 2023:प्रत्याशियों की सूची जारी करने में भाजपा ने मारी बाजी;कांग्रेस के केवल 10 नाम हुए फाइनल

BJP this time giving tough competition to congress

Shimla MC Elections 2023

शिमला:नगर निगम चुनाव में टिकट आवंटन के साथ ही राजनीतिक पारा चढ़ने लगा है। सोमवार व मंगलवार को नामांकन पत्र दाखिल होंगे। प्रत्याशियों की सूची जारी करने में भाजपा ने पहले बाजी मारी है। वहीं तीन दिन की छुट्टियों में भाजपा ने वार्डों में अपने चुनाव कार्यालय खोलकर राजनीतिक पारा बढ़ा दिया है। चुनाव कार्यालय खोलने के बाद वार्ड स्तर पर बैठकें करने के साथ जनसंपर्क अभियान भी शुरू कर दिया है। भाजपा की तीन व कांग्रेस की अभी 8 टिकट जारी की जानी हैं।

हिमाचल प्रदेश कांग्रेस नामांकन से 2 दिन पहले भी सभी प्रत्याशियों के नाम घोषित नहीं कर पाई। पार्टी की ओर से बचे हुए 18 प्रत्याशियों में से 10 के नाम फाइनल किए गए। इनमें भराड़ी वार्ड से जितेंद्र चौधरी ,कैथू वार्ड से कांता सुयाल, मजतथ वार्ड से अनीता शर्मा, कची घाटी वार्ड से किरण शर्मा, फागली वार्ड से रूप चांद, राम बाजार वार्ड से सुषमा कुठियाला जाखू वार्ड से अतुल गौतम संजौली चौक से ममता चंदेल लोअर ढली से विशाखा मोदी और कंगना धार से राम रतन वर्मा को प्रत्याशी बनाया है। कांग्रेस की राज्य अध्यक्ष प्रतिभा सिंह की ओर से 10 प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है।

दूसरी तरफ सत्ताधारी दल कांग्रेस टिकटों में ही उलझा हुआ है। हालांकि कांग्रेस ने भाजपा से पहले टिकटों की पहली सूची जारी की थी। इसमें सात वार्ड से प्रत्याशियों की घोषणा की थी, जबकि दूसरी सूची में नौ प्रत्याशियों की घोषणा की थी। लेकिन भाजपा ने एक साथ 24 टिकटें जारी कर उन्हें पछाड़ दिया। कांग्रेस अभी तक किसी भी वार्ड में अपने चुनाव कार्यालय नहीं खोल पाई है। जबकि भाजपा चुनाव के लिए पूरी तरह से आक्रामक हो गई है।

प्रचार में बनाई बढ़तचुनाव कार्यालयों में पार्टी की प्रचार सामग्री रखी जाती है। इसके अलावा वार्डों की बैठकें व कार्यकर्ताओं के साथ रणनीति तैयार की जाती है। भाजपा ने चुनाव कार्यालय खोलकर प्रचार में एक तरह से बढ़त बना ली है, जबकि सत्ताधारी दल कांग्रेस अभी इसमें पिछड़ा हुआ है।

यह भी पढ़े:

https://www.arthparkash.com/fire-near-shimla-advance-study-center